2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के लोअर वेरिएंट्स में मिलेगा थार वाला डीजल इंजन, टॉप वेरिएंट्स होंगे ज्यादा पावरफुल
प्रकाशित: मई 10, 2022 07:11 pm । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 5.7K Views
- Write a कमेंट
- 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के लोअर वेरिएंट्स में थार वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस) दिया जाएगा।
- इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में एक्सयूवी700 एमएक्स वेरिएंट वाला 155 पीएस ट्यून इंजन दिया जा सकता है।
- इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
- नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का टीज़र जारी किया जा चुका है।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के बेस डीजल वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे पता चला है कि इस वेरिएंट में थार वाला डीज़ल इंजन दिया जाएगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का टीज़र भी जारी किया जा चुका है। भारत में यह गाड़ी जून तक लॉन्च हो सकती है।
कैमरे में कैद हुई स्कॉर्पियो कार में 2.2-लीटर (130 पीएस) डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जिससे संकेत मिले हैं कि स्कॉर्पियो अब भी कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आना जारी रहेगी। थार और एक्सयूवी700 में महिंद्रा का लेटेस्ट 2.2-लीटर ऑल-एल्युमिनियम डीजल तीन पावर ट्यूनिंग के साथ मिलता है। थार में लगी यह मोटर 130 पीएस की पावर डिलीवर करती है, जबकि एक्सयूवी700 में इस इंजन को ट्यून करके पेश किया गया है जिसके चलते यह एमएक्स वेरिएंट में 155 पीएस और एएक्स वेरिएंट में 185 पीएस की पावर जनरेट करता है।
नोट : मौजूदा स्कॉर्पियो में केवल 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन ही मिलता है। यह इंजन इसमें दो पावर ट्यूनिंग 120 पीएस (बेस वेरिएंट एस3+) और 140 पीएस के साथ आता है।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के निचले वेरिएंट्स में 130 पीएस पावर जनरेट करने वाला इंजन दिया जाएगा, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में लगा इंजन एक्सयूवी700 के एमएक्स वेरिएंट जितनी 155 पीएस की पावर डिलीवर करेगा। इस अपकमिंग कार में पेट्रोल इंजन के साथ कई सारी अलग-अलग पावर ट्यूनिंग शायद ही देखने को मिलेगी। थार और एक्सयूवी700 में दिए गए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट क्रमशः 150 पीएस और 200 पीएस है। अब देखने वाली बात ये है कि स्कॉर्पियो में यह इंजन किस पावर टयूनिंग के साथ पेश किया जाएगा।
थार और एक्सयूवी700 की तरह ही इसमें भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी में रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपए के आसपास (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में 2022 स्कॉर्पियो का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवीज से होगा।