नई मर्सिडीज बेंज जीएलए 2021 के मध्य में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 23, 2021 10:34 am । सोनूमर्सिडीज जीएलए 2021-2024

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

Mercedes Benz GLA 2021

  • मर्सिडीज बेंज 2021 के मध्य तक नई जनरेशन की जीएलए को लॉन्च कर सकती है।
  • यह पहले से 104 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची, 30 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 14 मिलीमीटर कम लंबी होगी। इसका व्हीलबेस पहले से 30 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा होगा।
  • इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर फ्रंट सीट, ड्यूल सनरूफ, 7 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे।
  • इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
  • इसके एएमजी वेरिएंट को भारत में असेंबल किया जा सकता है।
  • इसकी कीमत 42.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मर्सिडीज बेंज इन दिनों नई जनरेशन की जीएलए पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इस कार को 2021 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस अपकमिंग कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

नई मर्सिडीज बेंज जीएलए की ऊंचाई 1611 मिलीमीटर (पहले से 104 मिलीमीटर ज्यादा) और चौड़ाई 1834 मिलीमीटर (पहले से 30 मिलीमीटर ज्यादा) होगी। इसकी लंबाई 4410 मिलीमीटर होगी जो पहले से 14 मिलीमीटर कम होगी। इसका व्हीलबेस 30 मिलीमीटर बढ़ाकर 2729 मिलीमीटर किया गया है। चर्चाएं हैं कि इसके रियर सीट का लैगरूम स्पेस पहले से बेहतर होगा।

Mercedes Benz 2021

इसमें ड्यूल पैनल डिजिटल डिस्प्ले (10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल और 10.25 इंच एमबीयूएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम), ड्यूल सनरूफ सेटअप, पावर फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 64 लेवल एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

इस कार के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें मर्सिडीज का 2.0 लीटर डीजल इंजन और ए-क्लास वाला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिल सकता है। कंपनी इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट एएमजी जीएलए 35 या जीएलए 45 को भी भारत में पेश कर सकती है और इन्हें यहीं पर असेंबल किया जा सकता है।

2021 मर्सिडीज बेंज जीएलए की प्राइस 42.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस मर्सिडीज कार का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 से होगा।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलए 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience