• English
  • Login / Register

जानिये, स्कोडा कामिक से जुड़ी पांच अहम बातें

प्रकाशित: फरवरी 05, 2019 06:57 pm । raunakस्कोडा कामिक

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Kamiq

स्कोडा इन दिनों एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे कामिक के नाम से उतारा जाएगा। स्कोडा कारों की रेंज में इसे कारॉक और कोडिएक के बीच पोजिशन किया जाएगा। यहां हम लाएं हैं स्कोडा कामिक से जुड़ी वो पांच बातें जिन्हें जानना चाहेंगे आप...

1. जिनेवा मोटर शो-2019 में आएगी नज़र

Skoda Kamiq

स्कोडा ने हाल ही में कामिक एसयूवी की कुछ टीज़र इमेज दिखाई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2019 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन मॉडल विज़न एक्स कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। विज़न एक्स कॉन्सेप्ट को जिनेवा मोटर शो-2018 में पेश किया गया था। स्कोडा की योजना भारत में भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने की है। भारत आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कामिक से प्रेरित हो सकती है। भारत में इसे ऑटो एक्सपो-2020 में पेश किया जाएगा।

2. भारत में किस नाम से आएगी ये एसयूवी ?

स्कोडा कामिक को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। भारत में इसे फॉक्सवेगन के नए बिजनेस प्लान 2.0 के तहत उतारा जाएगा। यह भारत में ही बनेगी और इस प्लान के तहत आने वाली यह पहली कार होगी। भारत में इसे किस नाम से पेश किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। स्कोडा द्वारा जारी टीज़र इमेज़ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह विज़न एक्स कॉन्सेप्ट से मिलती-जुलती होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारत में भी कामिक नाम से पेश कर सकती है।

3. 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह भारत आने वाली स्कोडा कामिक में भी 1.0 लीटर का टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी की योजना 2020 तक इस इंजन को भारत में तैयार करने की है। इसे मौजूदा 1.2 लीटर टीएसआई टर्बो और 1.6 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जाएगा। यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। एक की पावर 95 पीएस और टॉर्क 175 एनएम होगा। वहीं दूसरे की पावर 115 पीएस और टॉर्क 200 एनएम होगा।

Volkswagen 1.0-litre TGI

4. सीएनजी का विकल्प

स्कोडा के अनुसार कामिक में पेट्रोल इंजन मिलेगा। डीज़ल इंजन का विकल्प इस में आएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। चर्चाएं हैं कि इस में बीएस6 मानकों वाला 1.5 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी की योजना भारत में सीएनजी वर्जन उतारने की भी है।

Skoda Kamiq

5. कीमत और मुकाबला

फॉक्सवेगन के अनुसार 2.0 बिजनेस प्लान के तहत आने वाली कारों को 95 फीसदी तक देश में ही तैयार किया जाएगा। अभी कंपनी की कारें 75 फीसदी तक देश में तैयार होती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में तैयार होने की वजह से कार की लागत कम आएगी। स्कोडा कामिक की कीमत 10 लाख रूपए से 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला टी-क्रॉस, किया एसपी, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और निसान किक्स से होगा।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा कामिक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience