• English
  • Login / Register

क्या निसान मैग्नाइट एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट को खरीदना होगा सही? डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नज़र

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2020 12:00 pm । स्तुतिनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 823 Views
  • Write a कमेंट

निसान मैग्नाइट (nissan magnite) को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। यह एक अफोर्डेबल कार है, इसके टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम है। अब सवाल ये उठता है कि क्या आपको इसका टॉप वेरिएंट खरीदना चाहिए? या क्या इसमें सिर्फ अतिरिक्त फीचर्स ही दिए गए हैं और यह रोज़ाना चलाने के हिसाब से अच्छा नहीं है? चलिए इसके बारे में जानते हैं यहां:- 

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर:-

इंजन 

1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल 

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर  पेट्रोल

पावर 

72 पीएस @ 6250 आरपीएम

100 पीएस @ 5000  आरपीएम

100 पीएस @ 5000  आरपीएम

टॉर्क 

96एनएम  @ 3500  आरपीएम

160 एनएम @ 2800-3600 आरपीएम

152 एनएम @ 2200-4400  आरपीएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी 

5-स्पीड एमटी 

सीवीटी 

कीमत (एक्सवी प्रीमियम)

7.69 लाख रुपए 

8.59 लाख रुपए 

9.49  लाख रुपए 

एक्सवी वेरिएंट से अंतर

87,000 रुपए  

78,000 रुपए  

77,000 रुपए 

टेक पैक के साथ कीमत (एक्सवी प्रीमियम)

8.07  लाख रुपए 

8.97 लाख रुपए 

9.87 लाख रुपए   

सभी कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार है और इसमें ड्यूल-टोन पेंट चार्ज भी शामिल हैं।

अब नज़र डालते हैं मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट की फीचर लिस्ट पर:- 

विवरण : यह वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो अपने घर मैग्नाइट का फुली लोडेड वेरिएंट लाना चाहते हैं।

 

एक्सटीरियर   

इंटीरियर 

सेफ्टी 

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट 

हाइलाइट फीचर्स 

  • एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • हेडलैंप्स के अंदर एलईडी इंडिकेटर्स 

  • असिस्ट साइड इंटीरियर डेकोरेशन : ग्लॉस ब्लैक कलर में साइड इंटीरियर फिनिशिंग

  • ब्लैक सेंटर कंसोल  

 

  • अराउंड व्यू मॉनिटर (360 डिग्री), बर्ड आई व्यू के साथ 

 

अन्य फीचर्स 

  • वेस्ट मोल्डिंग क्रोम 

  • सिंथेटिक लैदर एक्सेंट्स के साथ प्रीमियम फैब्रिक सीट्स

  • स्टीयरिंग व्हील पर ग्रे स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदर

 

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 

 

एक्सवी वेरिएंट वाले फीचर्स जो एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में भी मिलते हैं 

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स

  • एलईडी डीआरएल

  • डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिशिंग

  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स   

  • मैट क्रोम फिनिश्ड ऑडियो सिस्टम बेज़ेल  

  • आईएसोफिक्स पॉइंट (सभी वेरिएंट में) 

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • सीट बैक पॉकेट

  • 2 रियर सीट आर्मरेस्ट कप होल्डर्स (सभी वेरिएंट्स में)

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीटें (सभी वेरिएंट्स में)

  • 7-इंच टीएफटी स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप 

  • 8-इंच टचस्क्रीन

  • गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा

  • वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो 

केवल टर्बो वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स 

 

 

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट

  • व्हीकल डायनामिक कंट्रोल 

 

  • 50+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ निसान कनेक्ट और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी (ऑप्शनल)

38,000 अतिरिक्त कीमत में टेक पैक के साथ मिलने वाले फीचर्स 

  • पडल लैंप्स  

  • एलईडी स्कफ प्लेट

  • एम्बिएंट मूड लाइटिंग  

 

  • वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर

  • एयर प्यूरीफायर

  • जेबीएल स्पीकर

यह भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट का वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंचा, जानिए किस शहर के ग्राहकों को इस कार के लिए करना पड़ेगा कितना इंतजार

निष्कर्ष :  मैग्नाइट एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट ग्राहकों को प्रीमियम एक्सपीरिएंस देने में सक्षम है। इसमें 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो मैग्नाइट के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं। हमारे अनुसार, इन अतिरिक्त फीचर्स को लेकर इसकी 77,000 रुपए ज्यादा कीमत वाजिब नहीं है। यदि आप एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जिसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हों और जिसकी कीमत भी ज्यादा ना हो तो ऐसे में मैग्नाइट के एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट को खरीदना अच्छा ऑप्शन है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
abhay sarmandal
Mar 20, 2021, 6:55:45 PM

Can any one say about AC , 999 cc engine can generate enough cooling

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience