भारत में लॉन्च हुई 2020 मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, कीमत 99.90 लाख रुपये
संशोधित: जून 17, 2020 03:06 pm | सोनू | मर्सिडीज जीएलएस 2021-2024
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
- यह दो वेरिएंट जीएलएस 400डी 4मैटिक और जीएलएस 450 4मैटिक में उपलब्ध है।
- इसमें 3.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं।
- यह कार 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है।
- इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7 से है।
मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने तीसरी जनरेशन की जीएलएस एसयूवी (GLS SUV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट जीएलएस 400डी 4मैटिक और जीएलएस 450 4मैटिक में पेश किया गया है, दोनों की कीमत 99.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
2020 मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (2020 Mercedes-Benz GLS) में बीएस6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में दिए गए हैं। इसके डीजल वेरिएंट में 3.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जीएलएस450 में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिसकी पावर 367 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत यह तेज एक्सीलरेशन पर 22 पीएस और 250 एनएम का अतिरिक्त पावर आउटपुट जनरेट करती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज एएमजी सी 63 कूपे और जीटी-आर
मर्सिडीज़ ने इस एसयूवी कार को पहले की तरह बॉक्सी डिजाइन दिया है, हालांकि नई जीएलस कार को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। इसमें बड़ी टू-स्लेट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर पर बड़ा एयर डैम दिया गया है जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश कार बनाता है। राइडिंग के लिए इस नई मर्सिडीज कार में 21 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें बड़ी विंडशिल्ड, पतले एलईडी टेललैंप और बड़ा बंपर और क्रोम फिनिश वाले ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (New Mercedes-Benz GLS) में 12.3 इंच की दो कनेक्टेड स्क्रीन दी गई है। इनमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी मर्सिडीज के एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। मर्सिडीज की इस फ्लैगशिप एसयूवी में 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर वायरलैस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, बर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस कार में नौ एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
भारत के कार बाजार में न्यू मर्सिडीज जीएलस का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7 से है।
यह भी पढ़ें : भारत में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपनी कारें बेचेगी मर्सिडीज़-बेंज