मिलिये किया मोटर्स की नई सोल ईवी एसय ूवी से
- 27 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ने नई जनरेशन की सोल ईवी से पर्दा उठाया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने इसके बैटरी पैक को पहले से डबल से भी ज्यादा किया है। पावर के मामले में भी यह पहले से बेहतर है।
नई किया सोल का डिजायन काफी आकर्षक और दमदार है। इसके फ्रंट और रियर बंपर को नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में पतले एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं, जो बोनट से सटे हुए हैं। टेललैंप्स को सिंगल यूनिट में रखा गया है। यानी इसका एक सिरा बूट लिड से शुरू होता है और रूफ से होते हुए दूसरे हिस्से तक जाता है।
अब चलते हैं केबिन की तरफ... कार के डैशबोर्ड को भी अपडेट किया गया है। डैशबोर्ड के सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इंफोटेंमेंट के नीचे की तरफ एसी के कंट्रोल दिए गए हैं। गियरबॉक्स की जगह नया रोटरी डायल दिया गया है। नई सोल ईवी में ड्राइवर की सुविधा के लिए कई फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में लैन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन वार्निंग जैसे कई फीचर शामिल हैं।
किया सोल ईवी में 64केडब्ल्यूएच की लिक्विड-कूल्ड लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में यह कितनी दूर तक जाएगी, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सिंगल चार्ज में 470 किमी तक का सफर तय कर सकती है। इसकी पावर 201 पीएस और टॉर्क 395 एनएम होगा। किया सोल में छोटा बैटरी पैक आएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
भारत में किया सोल ईवी को उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। भारत में हुंडई मोटर्स अगले साल कोना इलेक्ट्रिक को उतारने वाली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स भी नई सोल ईवी के साथ भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में कदम रख सकती है।
यह भी पढें : होंडा एचआर-वी पर बनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर से उठा पर्दा