प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी किफायती है हुंडई ट्यूसॉन, जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 15, 2020 11:55 am । भानु । हुंडई ट्यूसॉन
- 1715 व्यूज़
- Write a कमेंट
हुंडई (Hyundai) ने ट्यूसॉन एसयूवी (Tucson SUV) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 22.30 लाख रुपये से लेकर 27.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सीआर-वी, स्कोडा कारॉक और जीप कंपास से है। यहां हमने प्राइस के मोर्चे पर नई ट्यूसॉन (New Tucson) का मुकाबला सेगमेंट की दूसरी कारों से किया है। खासतौर पर अब जब पहले के मुकाबले इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस 3.54 लाख रुपये बढ़ गई है तो क्या अब ये इस मोर्चे पर दूसरी कारों को टक्कर दे पाएगी? ये हम जानेंगे आगे:
पेट्रोल
हुंडई ट्यूसॉन |
जीप कंपास |
स्कोडा करॉक |
|
|
लॉन्गिट्यूड प्लस डीसीटी: 19.69 लाख रुपये |
|
|
जीएल (ओ): 22.30 लाख रुपये |
लिमिटेड प्लस डीसीटी: 21.96 लाख रुपये |
|
|
जीएलएस: 23.52 लाख रुपये |
|
|
|
|
|
करॉक: 24.99 लाख रुपये |
|
|
|
|
सीआर-वी: 28.27 लाख रुपये |
निष्कर्ष
- यहां जीप कंपास सबसे अफोर्डेबल कार है, इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की प्राइस 16.49 लाख रुपये है।
- यहां जीप कंपास को छोड़कर सभी एसयूवी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपास में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
- जहां ट्यूसॉन 2020 (Tucson 2020) में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के रूप में टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है तो वहीं कंपास एवं कारॉक में डीसीटी और सीआर-वी में सीवीटी यूनिट दी गई है।
- ऑटोमैटिक पेट्रोल कॉम्बिनेशन में आने वाली एसयूवी में सबसे कम शुरूआती कीमत जीप कंपास की है जिसके बाद ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (Tucson Facelift) का नंबर आता है। इस मामले में कारॉक और सीआर-वी की प्राइस ज्यादा है और ये दोनों कारें केवल एक ही फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन कारें चलाने पर विचार कर रही सरकार, हुंडई नेक्सो को मिल सकती है हरी झंडी
डीजल
हुंडई ट्यूसॉन |
जीप कंपास |
|
लॉन्गिट्यूड प्लस4X4 एटी: 22.86 लाख रुपये |
जीएल (ओ): 24.35 लाख रुपये |
लिमिटेड प्लस 4X4: 24.21 लाख रुपये |
जीएलएस: 25.56 लाख रुपये |
लिमिटेड प्लस 4X4 एटी: 24.99 लाख रुपये |
जीएलएस 4डब्ल्यूडी: 27.03 लाख रुपये |
ट्रेलहॉक 4X4: 26.80 लाख रुपये |
|
ट्रेलहॉक 4X4 (ओ): 27.60 लाख रुपये |
- इस सेगमेंट में ट्यूसॉन 2020 और कंपास ही ऐसी कारेंं हैं जिनमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है।
- प्राइस के मोर्चे पर यहां जीप कंपास, हुंडई की ट्यूसॉन एसयूवी से 1.50 लाख रुपये तक सस्ती है। कंपास डीजल लेने की इच्छा रखने वाले 17.99 लाख रुपये में ही ये कार खरीद सकते हैं। सेगमेंट में कंपास एसयूवी की शुरूआती प्राइस सबसे कम है।
- कंपास डीजल के सभी वेरिएंट में 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम दिया गया है। वहीं ट्यूसॉन में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम केवल टॉप वेरिएंट जीएलएस में ही दिया गया है।
- सबसे अच्छी बात ये है कि अपने मुकाबले में मौजूद कारों के वेरिएंट्स के कंपेरिजन में कंपास ऑटोमैटिक में 4X4 सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।
- फीचर्स के मोर्चे पर कंपास का लिमिटेड प्लस 4X4 ऑटोमैटिक वेरिएंट ट्यूसॉन जीएलएस 4डब्ल्यूडी के बराबर ही है, मगर यहां ट्यूसॉन, जीप कंपास से 2 लाख रुपये तक महंगी है।
- हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) का टॉप वेरिएंट जीप कंपास के ऑफ रोडिंग वेरिएंट ट्रेलहॉक से भी महंगा है। मगर फिर भी कंपास के इस वेरिएंट में ऑफ रोडिंग के शौकीनों के लिए काफी अच्छे फीचर्स मौजूद हैं। इनमें काफी तरह के ऑफ रोड मोड्स, नए डिजाइन का बंपर और एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल है।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के बाद क्रेटा और वरना में भी दिया जा सकता है आईएमटी ट्रांसमिशन
- Renew Hyundai Tucson Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful