• English
  • Login / Register

भारत में लॉन्च हुई हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट, कीमत 22.30 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 14, 2020 01:37 pm | सोनू | हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Tucson Facelift Launched At Rs 22.30 Lakh

हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (Hyundai Tucson Facelift) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 22.30 लाख रुपये से शुरू होती है जो 27.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

यहां देखिए नई हुंडई ट्यूसॉन की वेरिएंट वाइज प्राइस:-

पेट्रोल

पुरानी ट्यूसॉन

नई ट्यूसॉन

अंतर

2डब्ल्यूडी एमटी एल

18.76 लाख रुपये

-

-

2डब्ल्यूडी एटी जीएल 

21.87 लाख रुपये

-

-

2डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ)

22.46 लाख रुपये

22.30 लाख रुपये

-16,000

2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस 

23.73 लाख रुपये

23.52 लाख रुपये

-21,000

Hyundai Tucson Facelift Launched At Rs 22.30 Lakh

डीजल

पुरानी ट्यूसॉन

नई ट्यूसॉन

अंतर

2डब्ल्यूडी एमटी एल

20.79 लाख रुपये

-

-

2डब्ल्यूडी एटी जीएल

23.64 लाख रुपये

-

-

2डब्ल्यूडी एटी जीएल (ओ)

24.23 लाख रुपये

24.35 लाख रुपये

+12,000

2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस 

-

25.56 लाख रुपये

-

4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस 

26.97 लाख रुपये

27.03 लाख रुपये

+6,000

फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन में पहले की तरह 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि इन्हें इसमें बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके शामिल किया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 152 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की पावर 185 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं डीजल इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल टॉप डीजल वेरिएंट तक सीमित रखा गया है। 

यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई क्रेटा पर है सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड, जानें बाकी कारों के लिए कितना करना पड़ेगा इंतजार

नई ट्यूसॉन के फ्रंट प्रोफाइल में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट किए गए हैं जिससे यह पहले से अलग नजर आती है। इसके लिए इसमें हेडलाइट और टेललैंप के अंदर के एलीमेंट बदले गए हैं। इस हुंडई कार की फ्रंट ग्रिल को भी अपडेट किया गया है अब इसकी ग्रिल पहले से थोड़ी बड़ी भी हो गई है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां इसके रियर बंपर को नया लुक दिया गया है।

Hyundai Tucson Facelift Launched At Rs 22.30 Lakh

2020 हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (2020 Hyundai Tucson Facelift) के इंटीरियर में भी कई अहम बदलाव हुए हैं। इसके केबिन में प्रवेश करते ही सबसे पहले आपको डैशबोर्ड का लेआउट बदला हुआ मिलेगा। इसके डैशबोर्ड के सेंटर में फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें : भारत में इस महीने लॉन्च होंगी यें टॉप-5 कारें

न्यू ट्यूसॉन में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसकी मदद से आप कार को रिमोटली लॉक-अनलॉक कर सकते हैं। साथ ही रिमोटली इंजन स्टार्ट और केबिन प्री-कूल जैसे फीचर का लाभ भी ले सकते हैं। वायरलैस चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ड्राइव मोड इसमें पहले की तरह टॉप वेरिएंट तक सीमित रखे गए हैं। मनोरंजन के लिए इसमें इनफिनिटी साउंड सिस्टम दिया गया है, वहीं केबिन को हवादार बनाने के लिए पैनोरमिक सनरूफ लगा है। 

Hyundai Tucson Facelift Launched At Rs 22.30 Lakh

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। एसयूवी सेगमेंट में हुंडई ट्यूसॉन का कंपेरिजन स्कोडा कारॉक, फोक्सवैगन टी-रॉक और जीप कंपास से है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience