कैमरे में कैद हुई नई बीएमडब्ल्यू एक्स6
संशोधित: अगस्त 30, 2018 06:14 pm | dinesh | बीएमडब्ल्यू एक्स6 2014-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू की नई एक्स6 एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। चर्चाएं हैं कि इसे साल के आखिर तक या फिर अगले साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा। भारत में यह 2020 तक लॉन्च हो सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।
तस्वीरों पर गौर करें तो नई एक्स6 के आगे वाले हिस्से का डिजायन काफी हद तक एक्स5 से मिलता-जुलता है। आगे की तरफ बीएमडब्ल्यू की बड़ी सिग्नेचर किडनी ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों और नए हैक्सागोनल हैडलैंप्स लगे हैं। कार के बंपर और एयर डैम को भी अपडेट किया गया है।
साइड वाले हिस्से का डिजायन करीब-करीब पुराने मॉडल जैसा है। यहां कद-काठी और व्हील आर्च में बदलाव हुआ है। नई एक्स6 पहले से ज्यादा लंबी है। इसके व्हील आर्च को भी बढ़ाया गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नए एलईडी टेल लैंप्स, बड़ा टेलगेट, पतला बंपर और ट्रेपजोडिएल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी जनरेशन की एक्स6 का केबिन भी एक्स5 से मिलता-जुलता हो सकता है। नई एक्स6 का केबिन पहले से ज्यादा जगहदार हो सकता है।
नई एक्स6 में नई एक्स5 वाले इंजन दिए जा सकते हैं। नई एक्स5 में तीन इंजन, चार पावर ट्यूनिंग के साथ दिए गए हैं। इस लिस्ट में नया 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन सबसे पावरफुल है। इसकी पावर 462 पीएस और टॉर्क 650 एनएम है।
कम पावरफुल वेरिएंट में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 340 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इनलाइन-6 इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 265 पीएस और टॉर्क 620 एनएम है। दूसरे की पावर 400 पीएस और टॉर्क 760 एनएम है। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू इंडिया की वेबसाइट पर आई एम2 कॉम्पीटिशन
0 out ऑफ 0 found this helpful