• English
  • Login / Register

नई फॉक्सवेगन जेटा से उठा पर्दा

प्रकाशित: जनवरी 19, 2018 07:39 pm । raunakफॉक्सवेगन ज़ेटा

  • 26 Views
  • Write a कमेंट

2019 Volkswagen Jetta

फॉक्सवेगन ने नॉर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल मोटर शो-2018 में नई जेटा से पर्दा उठाया है। उत्तरी अमेरिका में इसे आने वाले महीनो में लॉन्च किया जाएगा। क्या खासियतें समाई हैं नई जेटा में, जानेंगे यहां…

2019 Volkswagen Jetta

सातवीं जनरेशन की फॉक्सवेगन जेटा को कंपनी के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर ऑडी ए3, स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब, फॉक्सवेगन पसात और टिग्वॉन भी बनी है।

Volkswagen MQB

कद-काठी

  • लंबाई: 4,702 एमएम
  • चौड़ाई: 1799 एमएम
  • ऊंचाई: 1459 एमएम
  • व्हीलबेस: 2686 एमएम
  • बूट स्पेस: 510 लीटर

डिजायन और फीचर

Volkswagen Jetta

फॉक्सवेगन जेटा को कंपनी की नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध विर्ट्स यानी दूसरी जनरेशन की वेंटो से मिलता-जुलता है।

Volkswagen Virtus

इस में स्वूपिंग रूफलाइन दी गई है, जो फॉक्सवेगन की फ्लैगशिप सेडान एर्टन की याद दिलाती है।  

Volkswagen Arteon

नई जेटा में आगे की तरफ फुल एलईडी हैडलैंप्स और पहले से ज्यादा बड़ी ग्रिल दी गई है।

Volkswagen Arteon

ग्रिल का डिजायन विर्ट्स से काफी अलग है। जेटा की ग्रिल को पतला रखा गया है, इस वजह से यह काफी दमदार नज़र आती है।

Volkswagen Jetta

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। लाइसेंस प्लेट को पहले की तरह दोनों टेललैंप्स के बीच में रखा गया है। इस में कूपे जैसी रूफलाइन और लिप स्पॉइलर भी दिया गया है।

Volkswagen Jetta

नई जेटा का डैशबोर्ड विर्ट्स और नई पोलो से प्रेरित है। इस में एक्टिव इंफो डिस्प्ले और ऑल डिजिटल 10.2 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, ये फीचर नई पोलो में भी दिए गए हैं।

Volkswagen Jetta

नई जेटा में पोलो वाला ड्राइव-सेंटरिक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इस में 10 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन के साथ और 400 वॉट का बीट्स ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।

Volkswagen Jetta

इंजन और परफॉर्मेंस

अमेरिकन मॉडल में 1.4 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं नए 8-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा। भारत में उपलब्ध पुरानी जेटा में भी 1.4 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था। अगर कंपनी इसे भारत में उतारती है तो यहां 1.4 लीटर टीएसआई इंजन के अलावा 2.0 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।

Volkswagen Jetta

भारत के बारे में स्थिति...

फॉक्सवेगन जेटा को भारतीय कार बाजार में अच्छी पहचान नहीं मिली थी, इसी के चलते कंपनी ने पिछले साल इसे भारत में बंद कर दिया था। नई जेटा की बात करें तो हाल-फिलहाल इसे भारत में लॉन्च करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। अगर कंपनी इसे भारत में उतारती है तो यहां 2019 के आखिर या फिर 2020 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।

यह भी पढें : इसी साल सामने आएगी फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन ज़ेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience