8 लाख रुपये की कीमत के साथ आठ जुलाई को लॉन्च होगी रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
संशोधित: सितंबर 26, 2019 03:58 pm | भानु | रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: रेनो ने डस्टर का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। इसे कई कॉस्मेटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। अधिक जानकारी के लिया यहां क्लिक करें।
रेनो डस्टर का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च के लिए तैयार है, भारत में इसे 8 जुलाई 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर शामिल किए हैं। इसकी कीमत पहले की तरह 8 लाख रुपये से शुरू होगी। डस्टर फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं, ऐसे में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और अपकमिंग किया सेल्टोस से होगा।
रेनो डस्टर के वेरिएंट लाइनअप में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी। मगर, इसके बीच वाले वेरिएंट आएक्सएस में कंपनी ने ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया है। यह विकल्प पहले केवल कार के टॉप मॉडल आरएक्सज़ेड में ही उपलब्ध था। डस्टर के आरएक्सएस वेरिएंट की कीमत टॉप वेरिएंट आरएक्सज़ेड एडब्ल्यूडी से कम रहेगी, इसकी मौजूदा कीमत 13.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
रेनो डस्टर फेसलिफ्ट को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अपडेट डस्टर में नए अलॉय व्हील, नए एक्सटीरियर कलर और अपडेट कॉकपिट जैसे बदलाव हुए हैं। इसमें कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए जाने की भी उम्मीद है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दे सकती है। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
यह भी पढें : 2020 से रेनो बंद कर सकती है डीजल इंजन वाली कारें