Login or Register for best CarDekho experience
Login

2019 महिंद्रा टीयूवी300 का कौन-सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए सही, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 08, 2019 05:35 pm । भानुमहिंद्रा टीयूवी 300

महिंद्रा ने हाल ही में टीयूवी300 का फेसलिफ्ट अवतार पेश किया है। कंपनी ने गाड़ी को कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ उतारा है। टीयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्ज़न में पुराने मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन ही दिया गया है। यह इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। महिंद्रा की इस सब-4 मीटर 7-सीटर गाड़ी को मुख्य रूप से 5 वेरिएंट में उतारा गया है, इनमें टी4+, टी6+, टी8, टी10 और टी10 (ओ) शामिल हैं। इसके टी10 और टी10 (ओ) वेरिएंट ड्यूल-टोन कलर विकल्प में भी उपलब्ध है। इन सभी वेरिएंट में से कौन-सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां:

आइये पहले एक नज़र डालें कार के इंजन स्पेसिफिकेशन पर -

इंजन डिस्प्लेसमेंट

1.5-लीटर, 1493 सीसी

पावर

100 पीएस

टॉर्क

240 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

2019 महिंद्रा टीयूवी300 छह: सिंगल टोन कलर में उपलब्ध हैं: -

  • बोल्ड ब्लैक
  • मिस्टिक कॉपर (केवल टी8, टी10 और टी10 (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध)
  • मजैस्टिक सिल्वर
  • हाइवे रेड
  • पर्ल व्हाइट (केवल टी10 और टी10 (ओ)वेरिएंट में उपलब्ध)
  • ग्लेश्यिर व्हाइट ( केवल टी4+, टी6+ और टी8 वेरिएंट में उपलब्ध)

यह कार ड्यूल टोन कलर स्कीम में भी उपलब्ध हैं

  • रेड और ब्लैक कलर (केवल टी10 और टी10 (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध)
  • सिल्वर और ब्लैक (केवल टी10 और टी10 (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध)

महिंद्रा टीयूवी300 के सभी वेरिएंट में ये निम्न सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं: -

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
  • कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट एंकर
  • कोलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम
  • सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • रियर पार्किंग सेंसर

वेरिएंट

महिंद्रा टीयूवी300 टी4 प्लस: यह वेरिएंट उनके लिए सही है जिन्हें महिंद्रा टीयूवी300 ही खरीदनी है और टी4+ वेरिएंट जितना ही बजट है।

वेरिएंट

कीमत

टी4+

8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

फीचर्स:

  • कॉस्मैटिक फीचर: पियानो ब्लैक ग्रिल, बॉडी कलर बंपर, विनाइल अपहोल्स्ट्री, स्टील व्हील
  • कंफर्ट फीचर: पावर स्टीयरिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, एसी के साथ हीटर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, मैनुअली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम)

निष्कर्ष: इस वेरिएंट में आॅडियो सिस्टम और स्पीकर जैसे बेसिक फीचर्स की कमी है। इसके अलावा, इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम), मैनुअल डे नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वॉशर और वाइपर जैसे फीचर्स का भी अभाव है। यदि आपका बजट कम है और आप इसे और अधिक नहीं बढ़ा सकतें, तो ही हम आपको ये वेरिएंट लेने की सलाह देंगे।

महिंद्रा टीयूवी300 टी6 प्लस : बेसिक टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाला एक बजट मॉडल

वेरिएंट

कीमत

पिछले वेरिएंट से कीमत में अंतर

टी6 प्लस

9.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

60,000 रुपए

फीचर्स(टी4+ वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • कॉस्मैटिक फीचर: बॉडी कलर डोर हैंडल और आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और व्हील कैप
  • टेक्नोलॉजी: 2-डिन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नॉन टचस्क्रीन), 4-स्पीकर, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
  • कंफर्ट: रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर, रिमोट लॉक और की-लैस एंट्री, सेंकेंड रो में फोल्डिंग सीट
  • सेफ्टी: एंटी थैफ्ट वॉर्निंग

निष्कर्ष: महिंद्रा ने टी6 प्लस वेरिएंट की कीमत बेस वेरिएंट टी4+ से 60,000 रुपए ज्यादा रखी है। इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर इसकी ज्यादा कीमत को उचित ठहराते हैं। टीयूवी300 में दिए गए बॉडी कलर डोर हैंडल, आउटसाइड रियरव्यू मिरर और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के कारण ये कार काफी स्टाइलिश लगती है। रियर डिफॉगर, रियर वॉशर और वाइपर जैसे फीचर सुविधा का अच्छा अहसास कराते है। इस वेरिएंट में वो सभी फीचर्स मौजूद हैं, जो आप किसी कार के बेसिक मॉडल में होने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर की कमी है।

महिंद्रा टीयूवी300 टी8: कॉस्मैटिक अपडेट लिए एक ऐसा वेरिएंट जिसमें जरूरी टेक्नोलॉजी सुविधाएं उपलब्ध हैं

वेरिएंट

कीमत

पिछले वेरिएंट से कीमत में अंतर

टी8

9.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

62,000 रुपए

फीचर्स (टी6+ वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • कॉस्मैटिक फीचर: ड्यूल टोन बंपर, व्हील आर्क और बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक कलर पिलर, साइड फुटस्टेप, अलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर
  • टेक्नोलॉजी: स्टेटिक बैंडिंग हैडलैंप, इंटेलिपार्क रिवर्स असिस्ट, 2 ट्वीटर
  • कंफर्ट: स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल, फ्लिप की (चाबी), हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर और को ड्राइवर आर्मरेस्ट, फॉलो-मी-होम हैडलैंप, लीड-मी-टू-व्हीकल हैडलैंप, इलेक्ट्रिीकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर

निष्कर्ष: स्टाइल के मोर्चे पर महिंद्रा टी8 वेरिएंट पिछले वेरिएंट से बेहतर है। इसमें ड्यूल टोन कलर बंपर और ब्लैक कलर पिलर दिए गए हैं। ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देने के लिए इसमें फॉलो मी हैडलैंप और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 2019 टीयूवी300 के इस वेरिएंट में दिए गए अतिरिक्त फीचर इसकी ज्यादा कीमत को वाजिब तो साबित करते हैं। लेकिन हमारे अनुसार यह इसका वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट नहीं है। यदि आप टीयूवी300 फेसलिफ्ट का ज्यादा प्रीमियम वेरिएंट चाहते हैं, तो आपको टी10 वेरिएंट के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

महिंद्रा टीयूवी300 टी10: वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट

वेरिएंट

कीमत

पिछले वेरिएंट से कीमत में अंतर

टी10

10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

29,000 रुपए

टी10 ड्यूल टोन

10.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

-


फीचर्स (टी8 वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • कॉस्मैटिक फीचर: मेटैलिक ग्रे अलॉय व्हील, फ्रंट ग्रिल और फॉगलैंप पर ब्लैक क्रोम इंसर्ट, मेटैलिक ग्रे स्की रैक और स्पेयर व्हील कवर
  • टेक्नोलॉजी: डेटाइम रनिंग लैंप डीआरएल, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा

निष्कर्ष: टी8 वेरिएंट से टी10 वेरिएंट की कीमत में 29,000 रुपए का अंतर आपको ज्यादा लग सकता है। मगर, इस वेरिएंट में उन सभी मॉडर्न फीचर मौजूद हैं, जिनकी टी8 वेरिएंट में कमी है। हमारे अनुसार टी10 वेरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स इसे महिंद्रा टीयूवी300 कार का वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट बनाते है। यह वेरिएंट ड्यूल टोन पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है। हालांकि, ड्यूल टोन पेंट स्कीम पाने के लिए आपको थोड़ी और कीमत भी अदा करनी होगी।

महिंद्रा टीयूवी300 टी10 (ओ): कीमत ज्यादा, फीचर कम

वेरिएंट

कीमत

पिछले वेरिएंट से कीमत में अंतर

टी10 (ओ)

10.27 लाख रुपए (एक्स शोरूम नई दिल्ली)

27,000 रुपए

टी10 (ओ) ड्यूल टोन

10.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम नई दिल्ली)

27,000 रुपए

फीचर्स (टी10 वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • कॉस्मैटिक फीचर: लैदर अपहोल्स्ट्री
  • कंफर्ट: ड्राइवर और को ड्राइवर लम्बर सपोर्ट, ड्राइवर सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस

निष्कर्ष: यदि आपके लिए बजट कोई बाधा नहीं है और आप लम्बर सपोर्ट फीचर के बिना नहीं रह सकते, तो हम आपको महिंद्रा टीयूवी300 टी10 (ओ) वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। अन्यथा आप टी10 वेरिएंट ही खरीदें, क्योंकि टी10 (ओ) वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स इसकी ज्यादा कीमत को उचित नहीं ठहराते है। इस वेरिएंट में भी ड्यूल टोन पेंट स्कीम का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने ई2ओ प्लस इलेक्ट्रिक कार को किया बंद

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 405 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा टीयूवी 300 पर अपना कमेंट लिखें

V
vijay singh sengar
Dec 26, 2020, 10:05:15 PM

Is sunroof available in TUV300

S
sipu jena
Oct 30, 2020, 1:37:43 PM

My favourite

A
amitav kr dutta
Dec 26, 2019, 5:56:24 PM

Thank you sir for the information.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत