असल में कितना माइलेज देती है हुंडई वेन्यू पेट्रोल-डीसीटी, जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 29, 2019 07:13 am । सोनू । हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 345 Views
- Write a कमेंट
भारत में इन दिनों सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की मांग में तेजी देखी जा रही है। यही वजह है कि सभी कंपनियों का ध्यान इस सेगमेंट की तरफ है। हाल ही में हुंडई ने वेन्यू के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने इस कार को आक्रामक कीमत के साथ-साथ आकर्षक डिजाइन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ उतारा है। जिसके चलते ग्राहक इस कार को हाथों-हाथ ले रहे हैं। हमने इस कार का असल माइलेज पता करने के लिए इसके ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट को चलाकर देखा है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-
इंजन |
1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड |
पावर |
120 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी |
एआरएआई माइलेज |
18.15 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
10.25 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
16.71 किलोमीटर प्रति लीटर |
हमारे टेस्ट में इस कार ने सिटी और हाइवे दोनों जगह कंपनी द्वारा बताए गए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। कंपनी के अनुसार इसका माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। लेकिन हमारे टेस्ट में इस कार ने सिटी में 10.25 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर 16.71 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया।
माइलेज के आंकड़ों को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इस कार को अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
50% सिटी और 50% हाइवे |
25% सिटी और 75% हाइवे |
75% सिटी और 25% हाइवे |
12.70 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.43 किलोमीटर प्रति लीटर |
11.34 किलोमीटर प्रति लीट |
अलग-अलग परिस्थितियों में इस कार ने कंपनी द्वारा बताए गए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। कुल मिलाकर कहा जाए तो अगर आप अक्सर सिटी में कार ड्राइव करते हैं तो इससे करीब 11 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। अगर आपका कुछ वक्त ट्रेफिक और ज्यादा वक्त हाइवे पर बितता है तो आप इससे करीब 14 किमी प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं अगर सिटी में ज्यादा और हाईवे कम ड्राइव करते हैं तो यह कार करीब 12 किमी प्रति लीटर के आसपास माइलेज देगी।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ड्राइवर के कार चलाने के तौर-तरीके और सड़क की परिस्थतियों के अनुमान माइलेज कम-ज्यादा भी हो सकता है।
यह भी पढें : अगस्त से 9,200 रुपये तक महंगी होंगी हुंडई की कारें