• English
  • Login / Register

हकीकत में कितना माइलेज देती है फोर्ड एंडेवर, जानिए यहां

संशोधित: फरवरी 27, 2019 03:07 pm | dhruv attri | फोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 117 Views
  • Write a कमेंट

2019 Ford Endeavour

फोर्ड ने हाल ही में अपडेट एंडेवर को लॉन्च किया है। इस में कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं। अब सवाल ये है कि क्या अपडेट होने के बाद कार का माइलेज बेहतर हुआ है? नई एंडेवर का असल माइलेज पता करने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में चलाकर देखा, तो क्या रहे परिणाम जानेंगे यहां

इंजन

3.2 लीटर, 5-सिलेंडर डीज़ल

पावर

200 पीएस @ 3000 आरपीएम

टॉर्क

470 एनएम @ 1750-2500 आरपीएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एटी

माइलेज (एआरएआई)

12.62 किमी प्रति लीटर

वास्तविक माइलेज (सिटी)

8.88 किमी प्रति लीटर

वास्तविक माइलेज (हाइवे)

11.9 किमी प्रति लीटर

2019 Ford Endeavour

अलग-अलग परिस्थितियों में फोर्ड एंडेवर इतना माइलेज देती है  :-

माइलेज

सिटी:हाइवे (50:50)

सिटी:हाइवे (25:75)

सिटी:हाइवे (75:25)

एटी

10.17 किमी प्रति लीटर

10.96 किमी प्रति लीटर

9.48 किमी प्रति लीटर

2019 Ford Endeavour

फोर्ड ने एंडेवर को लेकर 12.62 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया था। जब हमने कार को हाइवे पर चलाया तो हमें इतना माइलेज नहीं मिला। सिटी में चलाने पर तो आंकड़े में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। यहां कार माइलेज देने के नाम पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। व्यस्त टैफिक में तो माइलेज और भी कम रहा। हाइवे की खुली सड़क और सिटी में कम ट्रैफिक होने पर एंडेवर 11 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। माइलेज में ये 1 किमी प्रतिलीटर का इजाफा तभी संभव है जब कार को नियंत्रित स्थिती में चलाया जाए। कुल मिलाकर कहें तो अगर आप एंडेवर को सिटी में ही चलाते हैं तो ये आपको 10 किमी प्रति लीटर या इससे नीचे ही माइलेज दे पाएगी। इसका मतलब है कि आपको कार से 10 किमी प्रति लीटर का औसत माइलेज मिल जाएगा। यहां ये भी बताना जरूरी है कि कार का माइलेज आपके कार चलाने के तौर तरीकों पर काफी निर्भर करता है।

क्या आपके पास भी 3.2 लीटर डीज़ल इंजन वाली फोर्ड एंडेवर है? अगर हां, तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपकी कार ने किन परिस्थितियों में कितना माइलेज दिया।

यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 और मारुति विटारा ब्रेज़ा में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience