• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 ऑडी क्यू3

प्रकाशित: जुलाई 06, 2018 03:43 pm । dineshऑडी क्यू3 2015-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Audi Q3

ऑडी की नई क्यू3 एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 2019 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।

Second-gen Q3 Spied

कैमरे में कैद हुई कार के डिजायन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। तस्वीरों पर गौर करें तो नई क्यू3 में आगे की तरफ ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। फ्रंट बंपर का डिजायन ऑडी क्यू8 से मिलता-जुलता है। ग्रिल के दोनों ओर नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। हैडलैंप्स का लेआउट ए3 और ए4 से प्रेरित है।

2019 Audi Q3 Spied Testing

कुछ बदलाव पीछे वाले हिस्से में भी हुए हैं। नई क्यू3 में ड्यूल-ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप और बूट पर शार्प कर्व लाइनें दी गई हैं। टेल लैंप्स को साइड फेंडर के साथ पोजिशन किया गया है।

2019 Audi Q3 Spied Testing

साइड वाले हिस्से का डिजायन करीब-करीब पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है। यहां शोल्डर लाइनों और सी पिलर में बदलाव देखा जा सकता है।

Audi Q3

दूसरी जनरेशन की ऑडी क्यू3 को फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेफार्म पर फॉक्सवेगन टिग्वॉन, फॉक्सवेगन पसात, टी-रॉक, स्कोडा कोडिएक और स्कोडा सुपर्ब भी बनी है। इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

यह भी पढें : ऑडी क्यू3 पेट्रोल Vs डीज़ल 

was this article helpful ?

ऑडी क्यू3 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience