• English
    • Login / Register

    ऑडी क्यू3 पेट्रोल Vs डीज़ल

    प्रकाशित: जून 28, 2018 03:13 pm । khan mohd.ऑडी क्यू3 2015-2020

    • 21 Views
    • Write a कमेंट

    Audi Q3 Petrol vs Diesel – Real-World Performance & Mileage Comparison

    भारत में ऑडी क्यू3 कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल और लोकप्रिय कार है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। डीज़ल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया गया है। ऑडी क्यू3 का वास्तविक माइलेज और परफॉर्मेंस जानने के लिए हमने इनके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट की टेस्ट ड्राइव ली है, तो क्या रहे इनके नतीजे जानेंगे यहां....

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Audi Q3 Petrol vs Diesel – Real-World Performance & Mileage Comparison

    हमने ऑडी क्यू3 30 टीएफएसआई पेट्रोल और क्यू3 35टीडीआई डीज़ल वेरिएंट को चलाकर देखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 183 पीएस और टॉर्क 380 एनएम है। क्यू3 का डीज़ल वेरिएंट ज्यादा पावरफुल है। इस में पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 23 पीएस की ज्यादा पावर और 130 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है।

    एक्सीलेरेशन के मामले में भी क्यू3 का डीज़ल वेरिएंट आगे रहा। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में क्यू3 डीज़ल को 8.26 सेकंड लगी, वहीं क्यू3 पेट्रोल ने यह रफ्तार 10.91 सेकंड में हासिल की। यहां क्यू3 डीज़ल 2.65 सेकंड तेज रही।

    ब्रेकिंग के मामले में क्यू3 पेट्रोल ने बाजी मारी है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर क्यू3 पेट्रोल 44.08 मीटर के दायरे में रूक गई। वहीं क्यू3 डीज़ल 47.17 मीटर की दूरी पर जाकर रूकी। ऑडी क्यू3 में एंटी-लॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस में आगे की तरफ वेंटिलेटेड डिस्क और पीछे की तरफ सॉलिड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

    माइलेज

    Audi Q3 Petrol vs Diesel – Real-World Performance & Mileage Comparison

    ऑडी का दावा है कि पेट्रोल वेरिएंट, डीज़ल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। लेकिन हमारे टेस्ट में नतीजे एकदम विपरीत रहे। टेस्ट के दौरान क्यू3 पेट्रोल ने सिटी में 10.24 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 14.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया। वहीं क्यू3 डीज़ल का सिटी में 12.84 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज रहा।

    कीमत

    ऑडी क्यू30 टीएफएसआई की कीमत 34.73 लाख रूपए और क्यू3 35 टीडीआई की कीमत 42.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

    यह भी पढें : 2019 ऑडी ए4 से उठा पर्दा

    was this article helpful ?

    ऑडी क्यू3 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience