2018 मासेराती ग्रां टूरिज्मो लॉन्च, कीमत 2.25 करोड़ रूपए
मासेराती ने 2018 ग्रां टूरिज्मो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.25 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह दो वेरिएंट स्पोर्ट और एमसी में उपलब्ध है। इसका मुकाबला पोर्श 911 टर्बो, ऑडी आर8 वी10 प्लस, निसान जीटी-आर और एस्टन मार्टिन वेंटेज वी8 से होगा।
2018 ग्रां टूरिज्मो में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार बनाते हैं। इस में मासेराती अलफेरी कॉन्सेप्ट से प्रेरित नई हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर एयर डैम दिए गए हैं। कार के रियर बंपर को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है।
अब चलते हैं केबिन की तरफ... केबिन में 8.4 इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। मनोरंजन के लिए इस में हारमन कार्डन का प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है।
2018 मासेराती ग्रां टूरिज्मा में 4.7 लीटर का वी8 इंजन लगा है, जो 460 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू एक्स1 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 37.5 लाख रूपए