मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू
प्रकाशित: जुलाई 30, 2018 12:23 pm । dhruv attri । मारुति सियाज़ 2020
- 20 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी इन दिनों सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए दिल्ली, मुंबई और पुणे के चुनिंदा नेक्सा डीलरशिप ने फेसलिफ्ट सियाज़ की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। बुकिंग को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कुछ डीलरों का कहना है कि अगर कंपनी लॉन्चिंग से पहले इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू करती है तो फेसलिफ्ट सियाज़ की डिलीवरी 15 से 20 दिन में मिल जाएगी। कुछ डीलरों पर तो कंपनी ने फेसलिफ्ट सियाज़ को पहुंचाना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में फेसलिफ्ट सियाज़ की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, जिनसे कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।
तस्वीरों पर गौर करें तो फेसलिफ्ट सियाज़ में कई अहम बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ ब्लैक हनीकॉम्ब शेड वाली ग्रिल दी गई है, इसके ऊपर और नीचे की तरफ क्रोम लाइन दी गई है। फॉग लैंप्स के बाहरी हिस्से पर भी क्रोम लाइन का इस्तेमाल हुआ है। ग्रिल के दोनों ओर एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां डिजायर जैसे डायमंड कट मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां एलईडी ट्रीटमेंट वाली टेललाइटें दी गई हैं। बंपर के ऊपर रिफ्लेक्टर लगा है, जिसे क्रोम गार्निश दी गई है।
केबिन का लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा है। डैशबोर्ड पर ब्लैक और बैज कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है। फीचर लिस्ट की बात करें तो इस में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप्स और अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।
फेसलिफ्ट सियाज़ लॉन्च के समय केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इस में नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसकी पावर 104.7 पीएस और टॉर्क 138 एनएम होगा। डीज़ल इंजन का विकल्प कुछ समय बाद आएगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन मिलेगा, जो 89 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी नए पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है या नहीं।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है। मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए से 10.63 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
0 out ऑफ 0 found this helpful