मिलिये कारों की गॉडज़िला जीटी-आर के नए दमदार अवतार से
प्रकाशित: मई 30, 2016 06:43 pm । arun । निसान जीटीआर
- 19 Views
- Write a कमेंट
निसान की जीटी-आर को इसकी ताकत और रफ्तार की वजह से कारों की गॉडज़िला भी कहा जाता है। अब निसान की मोटरस्पोर्ट डिविज़न इसका और पावरफुल अवतार लेकर आई है। इसका नाम है जीटी-आर निसमो..
हाथ से तैयार हुई जीटी-आर निसमो में 3.8 लीटर का वी-6 इंजन लगा है। यह इंजन 600 पीएस की ताकत देगा। स्टैंडर्ड जीटी-आर के मुकाबले यह ताकत 30 पीएस ज्यादा है। इसका टॉर्क 652 एनएम का होगा। पावर बढ़ाने के लिए इसमें बड़े और हाई फ्लो टर्बोचार्जर लगाए गए हैं। इनका इस्तेमाल निसान, जीटी-3 रेस कार में करती है।
जीटी-आर निसमो भी रेसट्रैक के लिए पूरी तरह से तैयार सुपरकार होगी। इसे किसी भी रेसट्रैक पर उतारा जा सकता है। जीटी-आर निसमो पहले से ज्यादा संतुलित कार है। इसके इंटीरियर को भी पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है।
इंटीरियर में नया डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। निसान ने सेंटर कंसोल पर 8 इंच की टचस्क्रीन भी दी है। जिससे डैशबोर्ड पहले की तुलना में बेहतर नज़र आता है। निसमो में रिकारो बकेट सीट दी गई हैं।
एक्सटीरियर डिजायन में हुए बदलाव की बात करें तो फ्रंट बंपर को नए डिजायन में कार्बन फाइबर से बनाया गया है। ग्रिल को पहले से ज्यादा चौड़ा रखा गया है, ताकि इंजन तक ज्यादा हवा पहुंचे। हुड को और ज्यादा मजबूत किया गया है ताकि यह तेज़ रफ्तार को आसानी से सह पाए। अगले और पिछले पहियों पर भी एयर फ्लो के लिए सेक्शन दिए गए हैं। पहियों को ब्लैक कलर में रखा गया है। पीछे की ओर बड़ा स्पॉइलर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पहली बार कैमरे में कैद हुई निसान की नई एसयूवी