• English
  • Login / Register

जानिये कब लॉन्च होगी नई लैंड रोवर डिस्कवरी

प्रकाशित: जुलाई 24, 2017 04:16 pm । cardekhoलैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

लैंड रोवर की नई डिस्कवरी इन दिनों चर्चाओं में हैं, कंपनी ने घोषणा की है कि नई डिस्कवरी को त्योहारी सीज़न पर लॉन्च किया जाएगा। जानकारी मिली है कि यह तीन वेरिएंट एस, एसई और एचएसई में आएगी, इसकी कीमत 70 लाख रूपए से 90 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

नई डिस्कवरी को पिछले साल पेरिस मोटर शो-2016 में दिखाया था। इसके बाद इसे कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया। नई डिस्कवरी को मजबूत पर कम वज़नी एल्यूमिनियम-इंटेनसिव प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इस वजह से यह पुराने मॉडल की तुलना में करीब आधा टन कम वज़नी है। मोनोक्यू चैसिस पर बनी होने की वजह से इस में 7 पैसेंजर आराम से बैठ सकेंगे।

फीचर्स की बात करें तो इस में फुल एलईडी हैडलैंप्स, लैदर अपहोल्स्ट्री, हीटेड सीटें और 10 इंच इन-कंट्रोल टच प्रो इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10 स्पीकर्स वाले मेरिडियन साउंड सिस्टम के साथ आएगा। इस में इंटेलिजेंट सीट फोल्ड टेक्नोलॉजी भी आएगी, जिसकी मदद से आप दूसरी और तीसरी रो की सीटों को इंफोटेंमेंट सिस्टम के जरिये फोल्ड कर सकेंगे, इसके अलावा सी-पिलर पर दिए गए स्विच से भी इन सीटों को फोल्ड किया जा सकेगा।

2017 डिस्कवरी में नया 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजेनियम डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 240 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देगा। संभावना है कि इस में पावरफुल इंजन के विकल्प भी दिए जा सकते हैं। पावरफुल वर्जन में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। टीडी6 डीज़ल इंजन की पावर 258 पीएस और टॉर्क 600 एनएम होगा, जबकि एसआई6 पेट्रोल इंजन की पावर 340 पीएस और टॉर्क 450 एनएम होगा। ये दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे। ऑफ रोडिंग क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को 283 एमएम रखा जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience