Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट होंडा सिटी लॉन्च, कीमत 8.50 लाख रूपए से शुरू

संशोधित: फरवरी 15, 2017 01:43 pm | rachit shad | होंडा सिटी 4th जनरेशन

होंडा ने सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 8.50 लाख रूपए है, जो 13.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी। इसका मुकबला मारूति सुज़ुकी सियाज़, फॉक्सवेगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा।

नई होंडा सिटी के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत (पेट्रोल) कीमत (डीज़ल)
एस 8.50 लाख रूपए ---
एसवी 9.54 लाख रूपए 10.76 लाख रूपए
वी 10 लाख रूपए 11.56 लाख रूपए
वी ऑटोमैटिक 11.54 लाख रूपए ---
वीएक्स 11.65 लाख रूपए 12.87 लाख रूपए
वीएक्स ऑटोमैटिक 12.85 लाख रूपए ---
जेडएक्स --- 13.57 लाख रूपए
जेडएक्स ऑटोमैटिक 13.53 लाख रूपए ---

क्या खासियतें समाई है नई होंडा सिटी में जानेंगे यहां...

डिजायन

शुरूआत करते हैं डिजायन से... फेसलिफ्ट सिटी के अगले हिस्से पर सबसे ज्यादा काम हुआ है, इसकी फ्रंट ग्रिल पहले से बड़ी और एयरडैम पहले से ज्यादा चौड़े हैं। नई सिटी के हैडलैंप यूनिट में भी बदलाव हुए हैं, इस में नए एलईडी हैडलैंप्स को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ दिया गया है। फॉग लैंप्स में भी एलईडी बल्ब इस्तेमाल हुए हैं। इसका अगला बम्पर भी नया है। साइड में 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ स्पॉइलर पर एलईडी ब्रेक लाइट और एलईडी टेल लाइटें दी गई हैं। पिछले बम्पर के डिजायन में भी कुछ बदलाव हुए हैं।

केबिन

यहां भी कुछ नए बदलाव हुए हैं। नई सिटी में नेविगेशन, मिररलिंक, वॉइस रिकग्निशन और रियर व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम 1.5 जीबी की स्टोरेज के साथ दिया गया है। नई सिटी में टच फंक्शन वाली सनरूफ दी गई है, यह छूते ही खुल और बंद हो जाती है। इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक वाइपर, छह एयरबैग (ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टन,) क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स और इंटीरियर एलईडी लाइट भी मिलेंगी।

इंजन

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया गया है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है।

नई सिटी के बेस वेरिएंट एस में केवल पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि ऊपर वाले वेरिएंट में पेट्रोल और डीज़ल का विकल्प दिया गया है। वी और वीएक्स (पेट्रोल) में मैनुअल और ऑटोमैटिक की सुविधा दी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट जेडएक्स (पेट्रोल) में केवल सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

यह भी पढें :

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

A
akhand pratap singh
Feb 15, 2017, 5:37:12 PM

NICE CAR

B
bipin kumar
Feb 15, 2017, 11:30:27 AM

can you tel what about Chevrolet (petrol) Beat performance interm of coast & maintenance & long drive for Middle class family.

S
sarjit kumar
Feb 14, 2017, 5:16:01 PM

very good car in this segment......................................

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत