Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिए क्या फीचर मिलेंगे हुंडई की नई एलांट्रा में

प्रकाशित: अगस्त 24, 2016 12:34 pm । raunakहुंडई एलांट्रा 2015-2019

हुंडई ने 6वीं जनरेशन की एलांट्रा सेडान को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रूपए है जो 19.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। इसे हुंडई की नई फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। यहां हम लाए हैं नई एलांट्रा में दिए गए सभी फीचर्स से जुड़ी जानकारी तो इनके बारे में जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

कद-काठी

लम्बाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस ग्राउंड क्लीयरेंस फ्यूल टैंक
4,570 एमएम 1,800 एमएम 1,465 एमएम 2,700 एमएम 165 एमएम 50 लीटर

इंजन

पेट्रोल (नया एनयू 2.0 लीटर) डीज़ल (यू2 1.6 लीटर सीआरडीआई)
क्षमता 1,999सीसी 1,582सीसी
ताकत 152 पीएस 128 पीएस
टॉर्क 192 एनएम 260 एनएम
गियरबॉक्स मैनुअल/ऑटोमैटिक 6स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक
माइलेज 14.59 किमी प्रति लीटर (मैनुअल)/14.62 किमी प्रति लीटर (ऑटोमैटिक) 22.54 किमी प्रति लीटर (मैनुअल)/18.23 किमी प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)
ड्राइविंग मोड ईको और स्पोर्ट ईको और स्पोर्ट

फीचर लिस्ट

एक्सटीरियर

  • ऑटोमैटिक एचआईडी (हाई इंटेंसिटी डिस्चार्ज) हैडलाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और एलईडी पोजिशनिंग लैंप, टेललैंप्स में स्पलिट एलईडी लाइटें दी गई हैं।
  • प्रोजेक्टर टाइप फ्रंट फॉग लैंप्स
  • गनमैटल फिनिश वाले 10-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 205/60 क्रॉस-सेक्शन आर16 टायर चढ़े हुए हैं।
  • पहली बार हुंडई एलांट्रा में सनरूफ दिया गया है।
  • नई एलांट्रा में हैंडल्स के पीछे डोर पाॅकेट दी गई है।
  • डिग्गी को खोलने के लिए चाबी की जरूरत नहीं है, यह की-लैस सिस्टम से जुड़ी है।
  • मैरिना ब्लू, पोलर व्हाइट, स्लीक सिल्वर, फैंटम ब्लैक और रेड पैशन कलर में उपलब्ध है।

इंटीरियर

  • 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जिसमें इलेक्ट्रिक लम्बर सपोर्ट भी शामिल है।
  • सिल्वर फिनिशिंग वाला ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, गियरशिफ्ट नॉब और सीटों पर ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।
  • वेंटिलेशन वाली फ्रंट सीट और रियर एसी वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा।

  • बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन स्टैंडर्ड दिया गया है। इंफोटेंमेंट सिस्टम में कैपेसिटिव टच की सुविधा मिलेगी। यह यूएसबी, ऑक्स-इन, ब्लूटूथ, एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है।
  • बेस वेरिएंट में बिना नेविगेशन के 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • 8.0 इंच वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर से जुड़ा है। 5.0 इंच वाले इंफोटेंमेंट सिस्टम में 4-स्पीकर लगे हैं।
  • ऑटो क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है।

सेफ्टी

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया है। साइड और कर्टन एयरबैग केवल टॉप-एंड ऑप्शनल ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलेंगे।
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) स्टैंडर्ड दिया गया है।
  • सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इंफोटेंमेंट सिस्टम रियर कैमरा को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : नई एलांट्रा का मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और स्कोडा ऑक्टाविया से...

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एलांट्रा 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत