• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में आया शेवरले का दमदार कोलोराडो पिक-अप

प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 08:31 pm । bala subramaniam

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

शेवरले ने ऑटो एक्स्पो-2016 में अपने इंटरनेशनल पिक-अप ट्रक कोलोराडो को शोकेस किया है। हालांकि अभी इसके भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं आई है। विदेशी बाजारों में काफी लोकप्रिय है। ऑरेन्ज कलर स्कीम और ब्लैक स्ट्राइक्स में उतरा कोलोराडो काफी अग्रेसिव लग रहा है। इस मीडियम साइज़ पिक-अप में फुल ट्रक जितनी क्षमता है।

कोलोराडो तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 2.5 लीटर और 3.6 लीटर के वी6 पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर का डीजल इंजन शामिल है। 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन 193हॉर्सपावर की ताकत और 253 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसका 90 प्रतिशत टॉर्क 2000 से 6,200 आरपीएम पर जनरेट होता है। वहीं 3.6 लीटर वाला इंजन 302 हॉर्सपावर के साथ 366 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कोलोराडो में दिया गया नया 2.8 लीटर का डयूरामैक्स डीजल इंजन 181 हॉर्सपावर की ताकत और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सभी मॉडलों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

इसके अलावा अन्य फीचर्स में कॉरनर स्टेप रियर बंपन डिजायन, ईजी लिफ्ट एंड लोअर टेलगेट, टू-टीयर लोडिंग, बैड रेल और टेलगेट प्रोटेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience