• English
  • Login / Register

फ्रैंकफर्ट मोटर शो: पोर्श ने दिखाई अपनी पहली आॅल इलेक्ट्रिक सेडान ‘मिशन ई’

संशोधित: सितंबर 18, 2015 05:15 pm | raunak

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

जर्मनी में चल रहे 2015- फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पोर्श ने नई इलेक्ट्रिक सेडान ‘मिशन ई’ का काॅन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। पोर्श की यह पहली आॅल इलेक्ट्रिक, आॅल व्हील ड्राइव (AWD) और आॅल स्टेरिंग सेडान है। पोर्श मिशन ई एक सिंगल चार्जर पर काम करती है जिसमें इसमें 600 पीएस क्षमता का ऑल इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर है। एक बार बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाने के बाद इस कार से 500 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। इसके बाद केवल 15 मिनट बैटरी चार्ज कर लेने पर 400 किलोमीटर का सफर और किया जा सकता है। इसका टर्बो चार्जिंग सिस्टम केवल 15 मिनट में 80 फीसदी बैटरी चार्ज करने में सक्षम है।

आपको बता दें कि कंपनी काफी समय से इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम पर फोकस कर रही है। इससे पहले पोर्श ने 918 स्पाइडर और ली मैन्स जैसे मॉडल्स की झलक दिखाई है, लेकिन, ‘मिशन ई काॅन्सेप्ट’ भविष्य की कार जैसी नजर आती है।

इसके फीचर्स में पोर्श की 4-पोइंट लाइट डिज़ाइन के साथ मेट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स, एल्म्यूनियम, स्टील और कार्बन फाइबर से बना खास हल्का बाॅडी स्ट्रक्चर काबिलेतारिफ हैं। साथ ही, इसके फ्रंट में लगे 21-इंच और रियर पार्ट में लगे 22-इंच के टायर कार्बन से बने हैं।

इंटीरियर की बात करें तो यहां सीटों को छोड़कर सब कुछ डिजीटल है। केबिन में 4 अलग-अलग सीटें नहीं गई हैं, लेकिन डैशबोर्ड पर कोई बटन दिखाई नहीं देता। यहां एक बड़ी ओएलईडी (OLED) स्क्रीन मौजूद है जो दिखने में इंस्ट्रूमेंशन क्लस्टर की तरह लगती है लेकिन पूरी तरह से डिजीटल है।

इसकी तेज बैटरी चार्जिंग, फीचर्स और स्टाइलिश लुक के अलावा इसकी परफोर्मेंस भी काफी जबरदस्त है। यह कार केवल 3.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा और 12 सेकंड से भी कम समय में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ पाने में पूरी तरह सक्षम है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience