• English
  • Login / Register

इस साल के आखिर तक लाॅन्च होगी 2015-फाॅक्सवेगन बीटल

संशोधित: अगस्त 04, 2015 11:18 am | konark

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

जर्मनी की वाहन निर्माता कम्पनी फाॅक्सवेगन अपनी बीटल का फेसलिफ्ट वर्जन इस साल के अन्त में लाॅन्च करने जा रही है। कम्पनी ने बीटल को सबसे पहले 2009 में उतारा था, लेकिन ग्राहकों की इच्छा पर खरी नहीं उतरने के कारण इसे 2011 में पूरी तरह बंद कर दिया गया था। अब इसे पूरी तरह अपडेट करके साल के अंत तक फिर से आॅटो मार्केट में उतारा जाएगा। कार के एक्सटीरियर को पिछले वर्जन की तरह ही रखा गया है।

एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसे पिछले माॅडल की तुलना में छोटा आकार देने के साथ ही काफी आकर्षक लुक दिया गया है, वहीं इसके बम्पर, स्पोइलर व रूफलाइन में सुधार किया गया है, साथ ही बड़े अलाॅय व्हील इसे शानदार लुक देते हैं। इसके अलावा कार में मुख्य रूप से ड्राइवर की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बीटल को टर्बोचार्जड पेट्रोल व डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा, लेकिन इण्डियन मार्केट में उतारे जाने की संभावनाओं के बारे में कुछ भी कहना अभी ठीक नहीं है।

2015-फाॅक्सवेगन बीटल को हालही में भारतीय सड़क पर टेस्टिंग के लिए देखा गया था, जिसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही लाॅन्च भी किया जा सकता है, साथ ही इसे देश में सीबीयू रूट के जरिए बेचा जाएगा। नई फाॅक्सवेगन बीटल की कीमत 30-35 लाख रूपए के करीब होने की उम्मीद है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience