टाटा ने तैयार की 10,000वीं नेक्सन
प्रकाशित: दिसंबर 01, 2017 01:31 pm । raunak । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन की 10,000वीं यूनिट तैयार होकर दुनिया के सामने आ गई है, इसे कंपनी के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि नेक्सन ने यह मुकाम महज चार महीने में हासिल किया है।
टाटा नेक्सन को 21 सितंबर को लॉन्च किया गया था और इसका प्रोडक्शन 20 जुलाई 2017 को शुरू हुआ था। आकर्षक डिजायन, एडवांस फीचर और आक्रामक कीमत की बदौलत इसे हर महीने करीब 3,000 बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है।
मुकाबले में मौजूद कारों से तुलना करें तो यहां बिक्री के मामले में मारूति विटारा ब्रेज़ा सबसे आगे है। ब्रेज़ा को हर महीने करीब 11 हजार से 15 हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं, वहीं ईकोस्पोर्ट की बिक्री करीब 4,000 यूनिट प्रति महीना के आसपास है।
यह भी पढें : टाटा नेक्सन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये...