Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेंगे रेगुलर क्रेटा वाले यह 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 07, 2025 02:47 pm | स्तुति
322 Views

इस लिस्ट में केवल 10.25-इंच डिस्प्ले और ऑटो एसी जैसे कंफर्ट फीचर ही शामिल नहीं हैं, बल्कि इसमें लेवल-2 एडीएएस जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी मिलती है

हुंडई ने नई क्रेटा इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। क्रेटा ईवी का डिजाइन, केबिन लेआउट और फीचर लिस्ट मौजूदा क्रेटा (आईसीई मॉडल) से काफी मिलते जुलते हैं। नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में रेगुलर मॉडल वाले यह 10 फीचर मिलेंगे, जिन पर आप भी डालिए एक नजर:

ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के केबिन में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा डिजिटल ड्राइवर के लिए) दी गई है। यह सेटअप रेगुलर क्रेटा में भी मिलता है, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वायर्ड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है, जबकि इसकी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में ड्राइव मोड के अनुसार अलग-अलग थीम मिलती है। यह डिस्प्ले रेगुलर क्रेटा में व्हीकल से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी भी देती है।

क्रेटा ईवी में इंफोटेनमेंट के जरिए पैसों का भुगतान भी किया जा सकता है।

पैनोरमिक सनरूफ

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और रेगुलर क्रेटा में पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है। यह फीचर गाड़ी को ना केवल एस्थेटिक अपील देता है, बल्कि केबिन एम्बिएंस को भी आकर्षक लुक देता है। कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक के किस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा, जबकि रेगुलर क्रेटा में सनरूफ फीचर मिड-वेरिएंट एस (ओ) से मिलता है।

8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

रेगुलर क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक दोनों कार में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। रेगुलर क्रेटा के एंट्री लेवल वेरिएंट में मिलने वाले स्टैंडर्ड साउंड सिस्टम के मुकाबले क्रेटा इलेक्ट्रिक के बोस साउंड सिस्टम में ज्यादा बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए फ्रंट सेंट्रल स्पीकर और सबवूफर दिया गया है। यह सिस्टम जिओसावन म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस को सपोर्ट करता है।

वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट

फ्रंट-रो पैसेंजर के कंफर्ट के लिए क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में रेगुलर मॉडल वाला सीट वेंटिलेशन फीचर दिया गया है। यदि आप कोई ऐसी जगह पर रहते हैं जहां गर्मी ज्यादा पड़ती है तो यह फीचर आपके लिए बेहद काम का साबित होगा। इन दोनों एसयूवी कार में 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है।

ड्यूल-जोन ऑटो एसी

क्रेटा इलेक्ट्रिक में रेगुलर क्रेटा एसयूवी वाला ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम ड्राइवर और फ्रंट-रो पैसेंजर को इंडिविजुअल एसी टेम्प्रेचर को सेट करके अतिरिक्त कंफर्ट प्रदान करता है। यह फीचर बाहर के वातावरण के अनुसार गाड़ी के केबिन के टेम्प्रेचर को एडजस्ट करता है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs मारुति ई विटारा vs महिंद्रा बीई 6 : पावर आउटपुट कंपेरिजन

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए रेगुलर क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इन दोनों कारों में एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

360-डिग्री कैमरा

रेगुलर क्रेटा की तरह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह फीचर कार के आसपास का क्लियर व्यू दिखाता है, जिससे कम स्पेस में भी गाड़ी को आसानी से पार्क किया जा सकता है। क्रेटा में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है जो कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी मिलेगा।

लेवल-2 एडीएएस

2024 क्रेटा फेसलिफ्ट में लेवल-2 ऑटोनॉमस ड्राइवर सिस्टम शामिल किया गया था जो कि अब क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ भी मिलेगा। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट अवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

क्रेटा इलेक्ट्रिक और रेगुलर क्रेटा में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इन दोनों कारों में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर सेंटर कंसोल पर स्पेस को बचाता है, जबकि ऑटो होल्ड फंक्शन व्हीकल को चढ़ाई पर स्थिर रखने के काम आता है।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

रेगुलर क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। यह सेफ्टी फीचर टायर में हवा का प्रेशर कम होने पर ड्राइवर को अलर्ट करता है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी एक्सपो में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। इसका छोटा बैटरी पैक वर्जन 135 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 390 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 171 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 473 किलोमीटर की रेंज (एआरएआई) देगा।

हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 17 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति सुजुकी ई विटारा से रहेगा।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ईवी ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई क्रेटा

4.6387 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत