• English
  • Login / Register

2021 एमजी हेक्टर : जानिए क्या कुछ बदला है इस एसयूवी कार में

प्रकाशित: सितंबर 01, 2021 05:37 pm । sponsoredएमजी हेक्टर 2021-2023

  • 11.6K Views
  • Write a कमेंट

एमजी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी हेक्टर को नया अपडेट दिया है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर अपग्रेड्स दिए गए हैं। 2021 एमजी हेक्टर 5-सीटर लेआउट और चार वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। अब देखना ये है कि क्या नई हेक्टर पुराने मॉडल की जितनी ही दमदार साबित होती है। 2021 हेक्टर में क्या कुछ बदलाव हुए हैं इसके बारे में जानेंगे यहां:-

अपडेट एक्सटीरियर

नई एमजी हेक्टर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, हालांकि यह गाड़ी अब भी पहले की तरह दमदार लगती है। इसका बॉडी स्टांस ऊंचा है और एक्सटीरियर काफी बोल्ड लगता है। फ्रंट पर इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है जो क्रोम स्टड पैटर्न के साथ आती है। इस गाड़ी में सेगमेंट फर्स्ट फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं जो इसे बेहद आकर्षक दिखाते हैं। बंपर के नीचे की तरफ इसमें स्कफ प्लेट पर सिल्वर कलर (पुराने मॉडल में) की बजाए गनमेटल फिनिश दी गई है।

इसकी एक्सटीरियर प्रोफाइल पर कई नए बदलाव देखने को मिलते हैं। पुराने मॉडल (17-इंच) की बजाए हेक्टर के नए मॉडल में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यह व्हील्स ना सिर्फ व्हील आर्क को भरते हैं बल्कि हेक्टर को दमदार लुक भी देते हैं। इसके चुनिंदा वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन रूफ का ऑप्शन भी मिलता है।

रियर साइड पर इसमें टेलगेट पर ग्लॉसी ब्लैक गार्निश दी गई है, जबकि इसके पुराने मॉडल में एलईडी टेललैंप स्ट्रिप मिलती थी। इसमें फ्रंट स्किड प्लेट की तरह ही रियर स्किड प्लेट पर भी गनमैटल फिनिशिंग दी गई है। कुल मिलाकर, 2021 एमजी हेक्टर के एक्सटीरियर पर हुए सभी बदलाव इसे पहले से ज्यादा बेहतर लुक देते हैं।

नया इंटीरियर

2021 MG Hector: What makes it a leader in its segment?

2021 हेक्टर में ब्लैक ग्रे इंटीरियर की बजाए अब शेम्पेन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है। इस नई कलर थीम के चलते इस गाड़ी का केबिन अब पहले से ज्यादा स्पेशियस लगता है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट आठ कलर की एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है जो इसके केबिन को काफी प्रीमियम दिखाती है। इसके अलावा इस कार में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इसमें 60:40 स्प्लिट रियर सीटें दी गई हैं जिन्हें बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए फोल्ड भी किया जा सकता है।

अतिरिक्त फीचर्स

एमजी ने इसमें सेगमेंट बेस्ट व अपडेटेड 10.4-इंच आईस्मार्ट सिस्टम दिया है। यह सिस्टम ऑपरेट करने में काफी स्मूद है और अब 35 से ज्यादा हिंगलिश कमांड को भी समझता है। इसके लिए सबसे पहले आपको 'हैलो एमजी' बोलना पड़ता है और फिर हिंदी कमांड के जरिये यह सनरूफ ओपन व बंद करने, वॉल्यूम को कम/ज्यादा करने, एचवीएसी सेटिंग को बदलने और नेविगेशन को स्विच करने का काम आसानी से कर देता है।

इस अपडेटेड आई-स्मार्ट सिस्टम में गाना ऐप के लिए वॉइस सर्च फीचर, इंजन स्टार्ट अलार्म, एक्सटर्नल वाई-फाई कनेक्टिविटी, लो टायर प्रेशर के लिए वॉइस अलर्ट, एक्यूवैदर और लो बैटरी और स्पीड लिमिट नोटिफिकेशन भी मिलता है। 2021 एएमजी हेक्टर में 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं जिनमें स्मार्टवॉच के जरिये कार की रिमोट कंट्रोलिंग भी शामिल है। इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट इंफिनिटी साउंड सिस्टम भी दिया गया है जो म्यूज़िक प्रेमियों को अपना पसंदीदा सॉन्ग बिना किसी परेशानी के सुनने में मदद करता है।

2021 एमजी हेक्टर में नए फीचर्स के तौर पर ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर, वायरलैस चार्जिंग और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए कूल्ड सीटें परेशानी। इसके अलावा इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे हीटेड ओआरवीएम और 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट भी मिलती है जो पैसेंजर्स को एकदम कम्फर्टेबल महसूस करवाते हैं। इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है जिसे हाथों से छुए ओपन व बंद किया जा सकता है।

इंजन व ट्रांसमिशन 

नई हेक्टर एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (170 पीएस/350 एनएम) दिए गए हैं। इस एसयूवी कार का पेट्रोल वेरिएंट 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है। इसका एन्वायरन्मेंट फ्रेंडली वर्जन लो स्पीड (ई-बूस्ट) पर अतिरिक्त टॉर्क देता है और सिटी राइड्स के दौरान परफॉर्मेंस को भी सुधार देता है। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन आइडल ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही इस एसयूवी में पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी मिलते हैं।

सेफ्टी व सिक्योरिटी

2021 एमजी हेक्टर पैसेंजर सेफ्टी को लेकर एक नया बेंचमार्क सेट करती है। इसमें कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे फैटीग रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी + बीए, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक्स, हिल होल्ड कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मिलते हैं। आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हाई-स्ट्रेंथ स्टील बॉडी और चौड़े डोर पैनल्स भी इसकी सेफ्टी लिस्ट का हिस्सा है।

2021 एमजी हेक्टर : अपडेटेड पैकेज

MG Hector

एमजी का भारत में 250 से ज्यादा सेंटर्स का डीलरशिप नेटवर्क हैं। 2021 एमजी हेक्टर ना सिर्फ आकर्षक नज़र आती है बल्कि कई दमदार फीचर्स के चलते एक परफेक्ट पैकेज भी साबित होती है। इसकी प्राइस भारत में 13.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होती है। इस गाड़ी की परफॉर्मेंस भी बेहद दमदार है। कुल मिलाकर, यह वैल्यू फॉर मनी कार साबित होती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी हेक्टर 2021-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience