नई दिल्ली में पुरानी स्कोडा कोडिएक कार के विकल्प
स्कोडा कोडिएक के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1984 सीसी |
ग्राउंड clearance | 192mm |
पावर | 187.74 बीएचपी |
टॉर्क | 320 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 7 |
ड्राइव टाइप | 4डब्ल्यूडी |
- powered फ्रंट सीटें
- क्रूज कंट्रोल
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ड्राइव मोड
- एयर प्योरिफायर
- सनरूफ
- वेंटिलेटेड सीट
- 360 degree camera
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
स्कोडा कोडिएक प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
following details are द last recorded, और द prices मई vary depending on द car's condition.
कोडिएक स्टाइल bsvi(Base Model)1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.78 किमी/लीटर | ₹37.99 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
कोडिएक स्टाइल1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 13.32 किमी/लीटर | ₹38.50 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
कोडिएक स्पोर्टलाइन bsvi1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.78 किमी/लीटर | ₹39.39 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
कोडिएक स्पोर्टलाइन1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.78 किमी/लीटर | ₹39.92 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
कोडिएक एल एन्ड के1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 13.32 किमी/लीटर | ₹40.99 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
कोडिएक एल एन्ड के bsvi(Top Model)1984 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.78 किमी/लीटर | ₹41.39 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
स्कोडा कोडिएक रिव्यू
Overview
दो साल के बाद एक बार फिर से स्कोडा का फ्लैगशिप मॉडल इंडियन मार्केट में वापस आ गया है। कॉस्मैटिक एक्सटीरियर अपडेट, लंबी फीचर लिस्ट और ब्रांड न्यू टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ कोडिएक पहले से बेहतर होकर वापस आई है। क्या कुछ बदलाव हुए हैं इसमें ये सब आप जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
फेसलिफ्ट अपडेट के स्टैंडर्ड्स के अनुसार तो कोडिएक को काफी अच्छे से अपडेट किया गया है। आप भले ही इसका स्पोर्टलाइन वेरिएंट ही क्यों ना चुन रहे हो आपको इसमें हर चीज परफेक्ट नजर आएगी।
कोडिएक के फ्रंट में एंगुलर शेप के हेडलैंप्स और ऊंची सेट की गई ग्रिल दी गई है। हालांकि इसमें एक नया बंपर भी दिया गया है जिसे पहली बार में नोटिस कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नए टेललैंप्स भी दिए गए हैं। इसके टेललैंप्स में डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स और कार अनलॉक होने पर कूल लाइट एनिमेशन का फीचर भी दिया गया है।
यदि आपको कोडिएक के पिछले मॉडल के लुक्स अच्छे लगते थे तो यकीनन आपको इसका ये फेसलिफ्ट अपडेट भी जरूर पसंद आएगा। हालांकि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, मगर नए एलिमेंट्स के रहते इसे एक फ्रैश लुक मिल गया है।
इंटीरियर
प्रैक्टिकल तौर पर स्कोडा कोडिएक के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि ये जरूर कहेंगे कि अब भी इसके इंटीरियर में बेहतर क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जहां डैशबोर्ड, डोर पैड्स और एल्बो रेस्ट पर सॉफ्ट टच मेटेरियल्स आपको मिलेंगे। इसके स्टाइल और एल एंड के ट्रिम्स में 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके इंटीरियर के लेआउट में ज्यादा चेंज नहीं किए गए हैं और ये पहले की तरह ब्लैक बैज थीम पर बेस्ड है। हालांकि बैज कलर में तो धूल मिट्टी या गंदगी लगने का पता नहीं चलता है, मगर डैशबोर्ड पर इस्तेमाल किए गए पियानो ब्लैक कलर इन चीजों को जल्दी से अपनी ओर आकर्षित करता है। इसका केबिन वैसे तो काफी आलीशान नजर आता है, मगर पावर विंडोज़ स्विच और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए सर्कुलर डायल्स थोड़े हार्ड महसूस होते हैं।
वहीं कंपनी ने यहां थोड़ी कॉस्ट कटिंग भी दिखाई है। उदाहरण के लिए इसमें केवल ड्राइवर साइड मिरर पर ही डिमिंग फंक्शन दिया गया है और वहीं दोनों फ्रंट डोर में से केवल एक में अंब्रेला स्लॉट दिया गया है।
कोडिएक 2022 में दिए गए नए फीचर्स में 12-स्पीकर केंटन ऑडियो सिस्टम (पुराने मॉडल के मुकाबले दो एक्स्ट्रा स्पीकर), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, एक वायरलेस चार्जर, और 10 कलर एंबिएंट लाइटिंग शामिल है। खास बात ये है कि सभी नए फीचर्स इस कार में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर और मेमोरी फंक्शन के साथ को-ड्राइवर सीटें और पावर्ड टेलगेट भी शामिल हैं। इस कार के टॉप वेरिएंट एल एंड के में हीटेड एंड कूल्ड फ्रंट सीट्स और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हैं।
इस कार में 8 इंच टचस्क्रीन और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए स्क्रीन दी गई है। दोनों स्क्रीन का रेजोल्यूशन हाई है जो पढ़ने और ऑपरेट करने में आसान है। इसमें दिए गए वर्चुअल कॉकपिट में थीम बेस्ड ड्राइव मोड्स या गूगल के जरिए नेविगेशन रिले करने का फीचर भी दिया जाना चाहिए था।
स्पेस की बात करें तो यहां कोई बदलाव नजर नहीं आता है। कोडिएक आज भी एक चॉफर ड्रिवन एसयूवी लगती है और इसमें 6 फुट तक का पैसेंजर रियर सीट पर आराम से बैठकर सफर कर सकता है। यदि आप अपनी फैमिली के हिसाब से कोडिएक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि इसकी थर्ड रो पर केवल बच्चे ही कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। यहां वयस्क पैसेंजर्स को अच्छा नीरूम और अंडरथाई सपोर्ट नहीं मिलेगा भले की सफर छोटा ही क्यों ना हो।
सुरक्षा
इस कार में 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग, एंटी-स्लिप रेगुलेशन और हिल होल्ड जैसे हाइटेक सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट एल एंड के में हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं।
कोडिएक के ग्लोबल मॉडल में एडीएएस सिस्टम भी दिया जा रहा है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
परफॉरमेंस
नई स्कोडा कोडिएक में अब 2.0 लीटर टीडीआई डीजल इंजन को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर दिया है। इस इंजन को हम सुपर्ब, ऑक्टाविया और फोक्सवैगन टिग्वान के जरिए एक्सपीरियंस कर चुके हैं। ऑन पेपर्स ये पिछले मॉडल वाले डीजल इंजन से 40 एचपी ज्यादा पावरफुल है। हालांकि ये उससे 20 एनएम कम टॉर्क देता है।
पिछले डीजल इंजन के मुकाबले ये नया पेट्रोल इंजन थोड़ा ज्यादा पावरफुल महसूस होता है। इतना जरूर है कि ये आपको बहुत ज्यादा एक्साइट नहीं करेगा, मगर फिर भी आप ड्राइविंग के दौरान इसकी परफॉर्मेंस में इन्वॉल्व रहेंगे। आपको इसका रिफाइनमेंट लेवल भी काफी अच्छा लगेगा। ये इंजन काफी शांत रहता है, मगर 100 की स्पीड के बाद ये जरूर शोर करता है।
इसकी परफॉर्मेंस में कोई कमी नजर नहीं आती है। स्कोडा का कहना है कि ये कार 7.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू सकती है, मगर हमें इतना क्विक एक्सलरेशन दिखाई नहीं दिया। हालांकि ओवरटेकिंग के दौरान ये इंजन पिछले डीजल इंजन के मुकाबले आपको पावर की कमी महसूस नहीं होने देगा। 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आपको कभी भी पावर की कमी नहीं लगेगी। टिग्वान की तरह कोडिएक भी हाईवे पर ड्राइव करने में शानदार लगती है।
जहां कोडिएक डीजल मॉडल का माइलेज रिटर्न 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर हुआ करता था अब पेट्रोल वाली कोडिएक को लेकर 12.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दावा किया गया है। इसमें कुशाक/टी-रॉक/टाइगन की तरह सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं दिया गया है जो माइलेज को बूस्ट करता है। हमने कोडिएक को दो घंटे तक ड्राइव किया और इसने हमें 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न दिया। आपको ये भी बता दें कि जितना आप इसे हार्ड ड्राइव करेंगे तो उतना ही माइलेज गिरकर सिंगल डिजिट में भी आ सकता है।
राइड और हैंडलिंग
कोडिएक ड्राइव करते वक्त एक सेडान कार जैसी महसूस होती है। फास्ट और स्मूद हाइवे पर कोडिएक काफी इंप्रेस करती है। इसी दौरान खराब सड़कों पर ये हैंडल करने में आसान भी लगती है।
इसके सस्पेंशन ड्राइव मोड्स के अनुसार काम करते हैं। इस कार में नॉर्मल, कंफर्ट और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। हाईवे पर स्पोर्ट मोड पर ड्राइव करना सबसे अच्छा एक्सपीरियंस देता है और सस्पेंशन इस दौरान अपना काम और भी बखूबी ढंग से करते हैं।
फॉर्च्यूनर और ग्लोस्टर जैसी बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी के मुकाबले कोडिएक को खराब सड़कों पर कंट्रोल करना आसान है। यहां इसका साइज भी आपका साथ देता है और चुनौती भरे रास्तों पर से आप आराम से निकल जाते हैं। कुल मिलाकर आपको इसे ड्राइव करने में ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलता है।
निष्कर्ष
स्कोडा कोडिएक को मिले इस अपडेट में बहुत कुछ अंतर आपको महसूस होगा नहीं और हमारा मानना है कि एक अच्छी कार के लिए भी ये बात बेहतर ही है। स्कोडा को इसमें एडीएएस का फीचर देना चाहिए था जो आने वाले समय में ऐसी प्रीमियम कारों में कॉमन हो जाएगा। मगर आज भी स्कोडा की ये कार काफी क्लासी लगती है जिसका केबिन काफी प्रीमियम नजर आता है और एक से बढ़कर एक फीचर्स की कमी भी आपको महसूस नहीं होने देते हैं। यदि आप रियर सीट पर बैठकर ही कार में वक्त गुजारना ज्यादा पसंद करते हैं तो आपको इसका इंजन हर तरह का रोमांच देने में सक्षम है।
स्कोडा कोडिएक की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- पहले से ज्यादा प्रीमियम हुए इसके लुक्स
- केबिन क्वालिटी काफी इंप्रेसिव
- प्रीमियम फीचर्स से लोडेड
- तीसरी रो की सीटें डाउन करने के बाद मिलता है शानदार बूट स्पेस
- अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- एक बार फिर से डीजल इंजन का भी देना चाहिए था ऑप्शन
- 360 डिग्री कैमरा को अच्छी तरह से नहीं किया गया इंटीग्रेट
- केवल बच्चों के बैठने लायक ही है थर्ड रो सीट्स
- मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से साइज में लगती है छोटी
स्कोडा कोडिएक news
स्कोडा कोडिएक 17 अप्रैल को लॉन्च होगी और इसे दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके (लॉरेन एंड क्लेमेंट) में पेश किया जाएगा
स्कोडा कोडिएक भारत में कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार थी और इसका न्यू जनरेशन मॉडल मई 2025 तक लॉन्च हो सकता है
2025 स्कोडा कोडिएक की डिजाइन एकदम नई है, लेकिन इसमें नए अपडेट केबिन के अंदर दिए गए हैं जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी शामिल है
2024 निसान एक्स ट्रेल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि सिंगल वेरिएंट में ही पेश की गई है। ये भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेची जाएगी जो सीमित संख्या में ही उपलब्ध रहेगी।
स्कोडा कोडिएक को भारत में 7 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर कंपनी इस पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है
स्कोडा कोडिएक यूज़र रिव्यू
- All (108)
- Looks (25)
- Comfort (56)
- Mileage (24)
- Engine (37)
- Interior (30)
- Space (16)
- Price (24)
- और...
- नई
- उपयोगी
- कोडिएक रिव्यू
It is a good performance car but I think it should have more power and safety is top , braking is also good car looks are good, it is giving like audi rsq8, this car is only for car guysऔर देखें
- I Say I Suggest Th आईएस Car Purchase
Skoda is very safety and very carefully car and I just describe purchase baby friendly and budget friendly car smoothly car and very features are money save and life safeऔर देखें
- एक्सट्रीम Ride With Skoda Kodiaq
As the part of it's mileage it gives too support for riding it and performance is so good as a part of SUVs it's gives extreme style and space or comfort to move within from short trip and long trip rides.और देखें
- Good Car Facility आईएस Very Good
Good car mileage very good 👍 I am was very happy purchase this car service very good car is very luxurious feel in Skoda now then happy my family very satisfy this carऔर देखें
- Luxury And Power Combined
The Kodiaq is an excellent SUV with a mix of luxury and functionality. The cabin is super spacious and the 3 row seating makes it perfect for family trips. I love the attention to detailing in the interiors and the big panoramic sunroof. The 2 litre TSI engine offers a powerful punch and does not feel underpowered with the full load. It is bit on the pricier side but worth every penny. और देखें
स्कोडा कोडिएक लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेटः स्कोडा कोडिएक की प्राइस में कटौती हुई है। अब यह एसयूवी कार केवल टॉप मॉडल में उपलब्ध है।
प्राइसः स्कोडा कोडिएक की कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
वेरिएंटः यह एक वेरिएंट एल एंड के में उपलब्ध है।
सीटिंग केपेसिटी: यह 7 सीटर कार है जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं।
बूट स्पेस: इस एसयूवी कार में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इंजन व ट्रांसमिशन: स्कोडा कोडियाक में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर: स्कोडा की इस प्रीमियम कार में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एल एंड के में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्क असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपेरिजन: कोडिएक एसयूवी का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन से है।
स्कोडा कोडिएक फोटो
स्कोडा कोडिएक की 12 फोटो हैं, कोडिएक की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
स्कोडा कोडिएक वर्चुअल एक्सपीरियंस
स्कोडा कोडिएक एक्सटीरियर
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
सवाल और जवाब
A ) Yes, the Skoda Kodiaq offers ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) in its hi...और देखें
A ) The Skoda Kodiaq has 1 Petrol Engine on offer of 1984 cc. It uses Petrol fuel ty...और देखें
A ) The Skoda Kodiaq offers a boot capacity of 270 litres.
A ) For this, we would suggest you visit the nearest authorized service centre of Sk...और देखें
A ) The Skoda Kodiaq digital instrument cluster is of 10.24.