• English
  • Login / Register

होंडा अमेज 2024 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On दिसंबर 18, 2024 By भानु for होंडा अमेज

  • 8.1K Views
  • Write a comment

अमेज होंडा की भारत में सबसे अफोर्डेबल कार है। होंडा ब्रिओ हैचबैक पर बेस्ड इस कॉम्पैक्ट सेडान का अब थर्ड जनरेशन मॉडल मार्केट में आ चुका है। पहले की तरह इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर,हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर से है। इसी बजट में आप मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा,हुंडई आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारें या फिर मारुति ब्रेजा,टाटा नेक्सन,हुंडई वेन्यू जैसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी ले सकते हैं। 

इस रिपोर्ट में आ जानेंगे अमेज में क्या कुछ हुए बदलाव और कौनसी चीजें पहले की तरह रखी गई है बरकरार। 

एक्सटीरियर

Honda Amaze Front 3-4th

होंडा अमेज का डिजाइन काफी अच्छा है और इसका साइज भी ना के बराबर बदला है जिसकी चौड़ाई और ग्राउंड क्लीयरेंस थोड़ा बढ़ गया है। 

होंडा ने अमेज को अपने ग्लोबल डिजाइन लेंग्वेज के अनुसार तैयार किया है। इसका फ्रंट प्रोफाइल एलिवेट एसयूवी जैसा लगता है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,स्क्वायर्ड ऑफ एलईडी हेडलैंप्स और ग्रिल पर बड़ा सा हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है। वहीं इसमें एलिवेट की तरह फ्लैट बंपर के साथ एलईडी फॉगलैंप्स भी दिए गए हैं। 

साइड से देखने पर अमेज का असल साइज नजर आता है। होंडा ने इसे पहले की तरह बॉक्सी लुक दिया है। इसमें होंडा सिटी वाले मिरर दिए गए हैं जो ए पिलर के बेस पर ना होकर डोर पर पोजिशन किए गए हैं और इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। होंडा ने इसमें पहले की तरह 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं ​जिन्हे ड्युअल टोन फिनिशिंग दी गई है। यदि इसमें 16 इंच के व्हील्स दिए जाते तो बेहतर होता। 

बैक पोर्शन की बात करें तो अमेज होंडा सिटी सेडान जैसी नजर आती है। इसके टेललैंप का डिजाइन सिटी के टेललैंप्स जैसा ही है मगर इसमें कम एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। 

अमेज के डिजाइन में क्रोम डोर हैंडल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे प्रीमियम टच भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर लोगों को ये पसंद आएगी लेकिन ऐसा नहीं है कि इसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा सके। 

इंटीरियर 

अमेज के डोर काफी अच्छे से खुलते हैं। इसकी फ्लोर हाइट ना ज्यादा उंची है ना ज्यादा नीचे है। यहां तक कि आपके घर के बुजुर्गो को भी केबिन के अंदर जाने या उससे बाहर निकलने में कोई तकलीफ नहीं होगी। अंदर की बात करें तो आपको अच्छा स्पेस और क्वालिटी नजर आएगी। 

न्यू जनरेशन अमेज में काफी हॉरिजॉन्टल एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनके कारण ये कार असल से ज्यादा चौड़ी नजर आती है। होंडा ने इसमें पहले की तरह बैज ब्लैक सिल्वर थीम दी है जिससे इसका के​बिन काफी अपमार्केट नजर आता है। इसमें इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक की क्वालिटी उम्मीद से ज्यादा अच्छी महसूस होती है जो कि इस कैटेगरी के व्हीकल में मुश्किल ही नजर आती है। 


होंडा अपनी न्यू जनरेशन अमेज कार में और भी ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस दे सकती थी। हालांकि सीटों और स्टीयरिंग पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री से केबिन की फील और ज्यादा अच्छी की जा सकती थी मगर सीट और डोर कार्ड्स पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री भी वैसे बुरी नहीं लगती है मगर स्टीयरिंग व्हील अच्छा फील नहीं देता है। 

स्पेस की बात करें तो फ्रंट सीट पर 6 फुट तक के लंबे शख्स आराम से बैठकर कंफर्टेबल ड्राइविंग पोजिशन पर आ सकते हैं। पीछे बैठने वाले पैसेंजर को भी भरपूर जगह मिल सके इसलिए होंडा ने फ्रंट सीट के ट्रैवल को सीमित रखा है। ऐसे में यदि कोई यदि 6 फुट से लंबा शख्स भी है तो वो भी इस कार को ​कंफर्टेबल होकर ड्राइव कर सकता है। पैडल बॉक्स थोड़ा क्रैंम्प्ड है और आप लेफ्ट घुटना कभी कभी सेंटर कंसोल से टकराता है। इसकी ड्राइवर सीट पर हाइट एडजस्टमेंट का फंक्शन दिया गया है वहीं स्टीयरिंंग टिल्ट एडजस्टेबल है। फ्रंट में हेडरूम और चौड़ाई संतोषजनक है। बता दें कि इसकी सीटें थ़ोड़ी कम चौड़ी है और औसत कद काठी वाले लोगों के लिए ये फिट रहेगी। यदि आप थोड़ी अच्छी कद काठी वाले हैं तो आपको इसकी फ्रंट सीट से अपर बैक/शोल्डर एरिया को अच्छा सपोर्ट ​नहीं मिलेगा। इसके अलावा इसकी सीटों की कुशनिंग भी काफी सॉफ्ट है जो छोटे मोटे सफर के हिसाब से सही रहती है। हालांकि, लंबे सफर के दौरान आपको ज्यादा आराम नहीं मिलेगा। 

रियर सीट की बात करें तो यहां 6 फुट तक के लंबे पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। नीरूम,फुट रूम और अंडरथाई सपोर्ट इस व्हीकल के साइज के हिसाब से संतोषजनक है। हेडरूम भी अच्छा है मगर 6 फुट से ज्यादा लंबे शख्स के लिए ये काफी नहीं है। अमेज को एक 4 सीटर कार के तौर पर इस्तेमाल करना ही अच्छा रहेगा। यदि आप रियर सीट पर तीसरे शख्स को बैठाना चाहते हैं तो होंडा ने इसके सीटबैक कुशनिंग को डोर पैड तक एक्सटेंड किया है जिससे आप साइड की तरफ टिल्ट होकर बीच वाले पैसेंजर के लिए जगह बना सकते हैं। 

तीनों पैसेंजर्स के लिए फिक्स्ड हेडरेस्ट और 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट दी गई है। यहां एक सेंट्रल आर्मरेस्ट भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा आगे जाना पड़ता है। 

बूट स्पेस

होंडा ने इसकी बूट लोडिंग कैपेसिटी 416 लीटर बताई है। इसमें आप 4 केबिन साइज ट्रॉली बैग्स रख सकते हैं जिसके बाद भी कुछ बैगपैक्स के लिए जगह बच जाती है। इसके बूट का शेप ट्रेपजॉइड जैसी है जो रियर सीट की तरफ संकरा हो जाता है। इसकी गहराई अच्छी है और ​लोडिंग लिप भी ज्यादा उंची नहीं है। 

फीचर्स 

होंडा अमेज की फीचर हाइलाइट्स इस प्रकार से है:

फीचर्स 

नोट्स

7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

स्टैंडर्ड तौर पर हर वेरिएंट में मिलेगा ये फीचर। एनालॉग का एग्ज्क्यिूशन काफी साफ है इसका। फंक्शनैलिटी बेसिक है इसकी जिसमें कैमरा फीड/नेविगेशन आदि नहीं दिखता इसमें। 

 

बैक दबाकर सब मेन्यू से बाहर नहीं निकला जा सकता है। होम बटन दबाकर ही​ निकला जा सकता है इससे बाहर

8-इंच टचस्क्रीन

हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है ये फीचर। वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दिए गए हैं जो स्मूद तरीके से करते हैं काम। होंडा का अपना यूजर इंटरफेस काफी बेसिक और सोबर है। स्क्रीन में कॉन्ट्रास्ट की कमी आती है नजर। बेसिक ऑपरेशंस के लिए फिजिकल स्विच दिए गए हैं। 

वायरलेस चार्जर

चार्जिंग को स्विच ऑफ/ऑन करने के लिए दिए गए हैं बटन।

6-स्पीकर साउंड​ सिस्टम

साउंड क्वालिटी और क्लैरिटी अच्छी। कुछ एक्सट्राऑर्डिनरी है इसमें। 

इसके टॉप वेरिएंट में की लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। चूंकि डिजायर में अब सनरूफ का फीचर भी मिल रहा है लेकिन अमेज में इस फीचर की कमी अब भी है। होंडा को नई अमेज के टॉप मॉडल में फ्रंट आर्मरेस्ट भी देना चाहिए था जो एसेसरीज के तौर पर उपलब्ध है। 

सेफ्टी 

होंडा अमेज में दिए गए स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स इस प्रकार से है:

6 एयरबैग्स 

एबीएस एवं ईबीडी

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स 

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

हिल स्टार्ट असिस्ट 

इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल

इसके वीएक्स वेरिएंट से 'लेनवॉच' कैमरा दिया जा रहा है। ये कैमरा लेफ्ट मिरर पर लगा है जो लेन बदलना आसान बना देता है। 

इसके टॉप वेरिएंट जेडएक्स में एडीएएस भी दिया गया है जिनमें निम्न फीचर्स शामिल है:

फीचर्स 

नोट्स

अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

आगे चल रही कारों को अच्छी तरह करता है ट्रैक। 2 कारों की लंबाई के डिस्टेंड को करता है फॉलो। 

लेन कीपिंग असिस्ट

मार्किंग वाली सड़कों पर या तो अच्छी तरह करेगा काम या नहीं

ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग

फंक्शंस अच्छे है। कम स्पीड पर भी करता है काम और जानवरों या राहगीरों को करता है डिटेक्ट

परफॉर्मेंस

होंडा ने नई अमेज में 1.2 लीटर,4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें डीजल इंजन और फैक्ट्री फिट सीएनजी का ऑप्शन नहीं दिया गया है। आपको इसमें होंडा अप्ररूव्ड सीएनजी किट मिल जाएगा जो आपको डीलरशिप से ही लगवाना होगा। 

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

90 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी

सर्टिफाइड माइलेज

18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

ये इंजन अपनी स्मूदनैस और रिफाइनमेंट लेवल को लेकर हमेशा से ही अच्छा रहा है। इस बार भी इसमें हल्का सा भी बदलाव नहीं हुआ है। ये रिलेक्स ड्राइविंग पसंद करने वालों को काफी अच्छा लगेगा। जहां होंडा ने दावा किया है इसके एक्सलरेशन में इंप्ररूवमेंट हुआ है और ये फुर्तिल महसूस नहीं होता है। 

मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सिटी में ड्राइ​व करना आसान होता है। आपको पावर की कोई कमी महसूस नहीं होगी और आप थर्ड गियर पर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आराम से ड्राइव कर सकते हैं। लाइट क्लच और स्मूद गियर शिफ्ट्स ड्राइव को तनावमुक्त बना देते हैं। ये धीरे धीरे हाईवे स्पीड पकड़ता है। 

हालांकि कुछ मोर्चों पर इसके इंजन में खामिया नजर आती है। यदि आपकी कार में फुल पैसेंजर लोड है और आप हाईवे पर चल रहे हैं या फिर कोई चढ़ाई चढ़ रहे हैं तो आप लोअर गियर पर पाएंगे और इंजन को भी जोर लगेगा। ऐसे ही यदि आप हाईवे स्पीड पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चल रहे हैं तो आपको गियर डाउन करना ही पड़ेगा। 

ऐसे में हमारा झुकाव स्मूद सीवीटी की तरफ रहता है। अच्छी बात ये है कि होंडा ने कॉस्ट कटिंग के चक्कर में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा है। इसमें आपको काफी रिलेक्स एक्सपीरियंस मिलता है और आपको पावर की कमी भी महसूस नहीं होती है। इस गियरबॉक्स के साथ 'स्पोर्ट' मोड और पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं। 

सिटी में कहीं जल्दी जाना हो या हाईवे पर रिलेक्स होकर ड्राइव करना हो,अमेज ये सब काम कर लेती है। आप इससे बहुत स्पोर्टी परफॉर्मेंस की उम्मीद ना करें। 

राइड और हैंडलिंग 

इंजन की तरह अमेज की राइड भी काफी रिलेक्सिंग है। इसके सस्पेंशन सॉफ्ट है जो कम स्पीड के दौरान सारे गड्ढों और उतार चढ़ावों को आराम से सोख लेते हैं और आवाज भी नहीं करते हैं। हालांकि,जैसे ही आप स्पीड बढ़ाते हैं तो आपको केबिन में वर्टिकल मूवमेंट मह​सूस होगा। 

हैं​डलिंग की बात करें तो अमेज का स्टीयरिंग व्हील सिटी स्पीड में हल्का महसूस होता है। कार को पार्क करना या यू टर्न आसान हो जाता है। 

निष्कर्ष 

होंडा ने सिंपल तरीके से अमेज को ट्यून कर दिया है। ये अपने स्पेस,कंफर्ट और रिलायबिलिटी के मोर्चे पर सॉलिड लगती है। अब इसके लुक्स अपडेट हो चुके हैं और इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं। इसके लोअर वेरिएंट्स तो पैसा वसूल लगते हैं। यदि आप अपनी फैमिली के लिए बजट में एक छोटी सेडान चाहते हैं तो अमेज एक सॉलिड चॉइस रहेगी। 

Published by
भानु

नई सेडान कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर सेडान कारें

×
We need your सिटी to customize your experience