फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक जनवरी 2022 में होगी लॉन्च
स्कोडा ने अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू के होने के दौरान कोडिएक को बंद कर दिया था।
- 2022 कोडिएक में ऑक्टाविया और सुपर्ब वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
- इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम की चॉइस मिलेगी।
- इसके बोनट, ग्रिल, बंपर्स, हेडलाइट और टेललाइट में बदलाव नजर आएगा।
- इंटीरियर में बड़े अपडेट के तौर पर केवल नया टू-स्पोक व्हील दिया जाएगा।
- इसकी प्राइस 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
स्कोडा इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर जेक होलिस ने कहा है कि फेसलिफ्ट कोडिएक को जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। होलिस ने एक ट्विट के रिप्लाई में यह कंफर्म किया है।
कुछ समय पहले रिपोर्ट में भी हमने कहा था कि फेसलिफ्ट कोडिएक को भारत में 2022 के पहले महीने में लॉन्च किया जाएगा लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी में इसमें देरी होने की संभावनाएं भी थी।
फेसलिफ्ट कोडिएक में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। यही इंजन स्कोडा की ऑक्टाविया और सुपर्ब में भी मिलता है। कोडिएक ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी कार होगी।
इसके डिजाइन की बात करें तो बोनट, बंपर, हेडलाइट, टेललाइट, ग्रिल और अलॉय व्हील में बदलाव होगा। इसका इंटीरियर लेआउट पहले जैसा ही होगा, यहां केवल बदलाव के तौर पर नया टू-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसके अलावा अपहोल्स्ट्री ऑप्शन में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
स्कोडा कोडिएक में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, अपडेट 12-स्पीकर्स साउंड सिस्टम और 10 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसमें पहले की तरह पैनोरमिक सनरूफ, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलना जारी रहेंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, मल्टीपल एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
2022 स्कोडा कोडिएक का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से होगा। इसे फुली लोडेड सिंगल वेरिएंट में पेश किया जा सकता है और इसकी प्राइस 33 लाख रुपये के करीब हो सकती है।