• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट एसयूवी कार का वेटिंग पीरियड सितंबर 2021 तक पहुंचा

संशोधित: जनवरी 13, 2021 11:07 am | स्तुति | निसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 7.3K Views
  • Write a कमेंट
  • इस एसयूवी कार की ऑफिशियल बुकिंग 1 दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी।
  • इसमें दो पेट्रोल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ दिए गए हैं।
  • यह कार कुल पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में उपलब्ध है।
  • भारत में निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.49 लाख रुपए से 9.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) दिल्ली के बीच है।

निसान मैग्नाइट (nissan magnite) को भारत में 2 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की मात्र 30 दिनों में 30,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है, जिसके चलते अब इस कार पर अलग-अलग शहरों में लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। यहां देखिए किस शहर में इस एसयूवी कार पर कितना वेटिंग पीरियड मिल रहा हैः-

शहर 

वेटिंग पीरियड 

दिल्ली 

8 महीने तक 

मुंबई 

6 महीने तक 

चेन्नई 

6 महीने तक 

कोलकाता 

3 महीने तक 

बेंगलुरु 

4 महीने तक 

हैदराबाद 

4 महीने तक 

*वेटिंग पीरियड चुने गए वेरिएंट, इंजन और कलर अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

चेन्नई के ग्राहकों को निसान मैग्नाइट कार तीन महीने में मिल सकती है। वहीं, दिल्ली के ग्राहकों को इस कार के लिए आठ महीने तक का लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। बेंगलुरु और हैदराबाद में इस कार पर चार महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। जबकि, मुंबई और चेन्नई में इस फोर व्हीलर गाड़ी पर छह महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Nissan’s Magnite Undercuts Entire Segment With A Starting Price Of Rs 4.99 Lakh

यह 5 सीटर कार कुल पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में उपलब्ध है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, मैनुअल एसी और पावर विंडो जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

यह भी पढे़ं : निसान मैग्नाइट एक्सवी वेरिएंट: जानिए इसकी खूबियों और खामियों के बारे में

वहीं, मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढे़ं : निसान मैग्नाइट को क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 पीएस/96 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/160एनएम तक) दिए गए हैं। इसमें दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। जबकि, इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।

Nissan’s Magnite Undercuts Entire Segment With A Starting Price Of Rs 4.99 Lakh

भारत में निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.49 लाख रुपए से 9.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। इसके अलावा इसका कार का कंपेरिजन अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से भी होगा।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience