Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग शुरू, 12 अक्टूबर से मिलेगी इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024 01:09 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट्स और एक बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है, इसकी फुल चार्ज में रेंज 311 किलोमीटर तक है

  • एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

  • इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

  • इसमें 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 136 पीएस/200 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।

अगर आप एमजी विंडसर ईवी को लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एमजी ने विंडसर इलेक्ट्रिक कार की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टेस्ट ड्राइव शुरू की थी और इसकी डिलीवरी 12 अक्टूबर से मिलेगी। एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है। इसे एक बैटरी पैक में पेश किया गया है। यहां देखिए विंडसर ईवी में क्या कुछ खास मिलता है:

प्राइस

एमजी ने विंडसर ईवी को बैटरी रेंटल सर्विस और बैटरी पैक समेत पूरे व्हीकल दोनों ऑप्शन में पेश किया है, जिनकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट इस प्रकार है:

वेरिएंट

बीएएएस प्राइस

रेगुलर प्राइस (बैटरी पैक प्राइस समेत)

एक्साइट

9.99 लाख रुपये

13.50 लाख रुपये

एक्सक्लूसिव

10.99 लाख रुपये

14.50 लाख रुपये

एसेंस

11.99 लाख रुपये

15.50 लाख रुपये

बीएएएस: बैटरी-एज-ए-सर्विस

बीएएएस प्रोग्राम के तहत आपको केवल कार के लिए पेमेंट करना होता है जबकि बैटरी पैक रेंटल सर्विस के रूप में मिलता है। इसमें आपको बैटरी रेंटल सर्विस के लिए 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। बीएएएस प्रोग्राम के तहत ग्राहक को न्यूनतम 1500 किलोमीटर के लिए रिचार्ज करवाना होता है, जिसकी कीमत 5250 रुपये (3.5 रुपये x 1500 किलोमीटर) है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको गाड़ी की बैटरी को चार्ज करने के लिए भी अलग से खर्च करना होगा।

एमजी विंडसर ईवी डिजाइन

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार को मॉडर्न क्रॉसओवर डिजाइन के साथ उतारा गया है। इसके लिए इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, पतले एलईडी हेडलाइट, और स्टाइलिश 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्लश फिटेड डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं जो इसके डिजाइन के साथ काफी अच्छे से मैच होते हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है जो इसकी रोड प्रजेंस को यूनीक बनाते हैं। विंडसर ईवी चार कलर ऑप्शन: टुरकुइज ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बैज, और स्टारब्रश्ट ब्लैक में उपलब्ध है।

एमजी विंडसर ईवी केबिन

एमजी विंडसर ईवी के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्रॉन्ज और गोल्ड हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसके केबिन में सिंपल डिजाइन के साथ लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और डैशबोर्ड व डोर पेनल पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स दिया गया है। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ दी गई है जो इसे ज्यादा प्रीमियम टच देती है। हालांकि इसमें कई जरूरी फंक्शन को इंफोटेनमेंट सिस्टम में इंटीग्रेट किया गया है जो ड्राइविंग के साथ ड्राइवर का ध्यान सड़क से हटा सकते हैं।

एमजी विंडसर ईवी फीचर

विंडसर ईवी की फीचर लिस्ट में 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूजर कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा, और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

एमजी विंडसर ईवी बैटरी पैक, मोटर और रेंज

एमजी विंडसर ईवी में एक इलक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 136 पीएस और 200 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज 331 किलोमीटर तक है। यह 45 किलोवॉट तक डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। विंडसर ईवी के साथ 3.3 किलोवॉट और 7.4 किलोवॉट होम चार्जर का ऑप्शन मिल रहा है।

एमजी विंडसर ईवी प्राइस और कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, हालांकि इस प्राइस में बैटरी की कॉस्ट शामिल नहीं है, और बैटरी रेंटल सर्विस के तौर पर आपको 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से अलग से भुगतान करना पड़ता है। बैटरी पैक समेत विंडसर ईवी की प्राइस 13.50 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400, और टाटा पंच ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कार से है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 177 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत