एमजी एस्टर शोरूम पर डिस्प्ले के लिए हुई उपलब्ध, जल्द होगी लॉन ्च
प्रकाशित: सितंबर 20, 2021 11:59 am । सोनू । एमजी एस्टर
- 273 Views
- Write a कमेंट
- एस्टर कार की बुकिंग जल्द शुरू होगी।
- इसमें रोबोट टायप डिजिटल एआई असिस्टेंट, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडीएएस दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिग, लैन कीप असिस्ट और ऑटोनोमिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
- इसमें 110पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और 140पीएस 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
एमजी एस्टर (mg astor) डिस्प्ले के लिए शोरूम पर 19 सितंबर से पहुंच गई है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस कार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एक सप्ताह में इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो सकती है जबकि इसे अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।
एस्टर भारत की पहली कार होगी जिसमें पर्सनल एआई असिस्टेंट मिलेगा। इसके लिए कार के डैशबोर्ड के टॉप पर एक रोबोट-हेड टायप डिवाइस को फिट किया गया है। यह डिवाइस कार में बैठे व्यक्ति के बोलने पर उसकी तरफ टर्न होगी और इंसानो जैसे फेस रिएक्शन देगी। इसके अलावा यह डिवाइस आपकी वॉइस कमांड भी मानेगी और आपको कई इंफोर्मेशन भी देगी। इसके अलावा इस डिवाइस को कमांड देकर आप सनरूफ को भी खोल सकते हैं और एसी टेंपरेचर को भी चेंज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर में मिल सकता है एस्टर वाला एडीएएस और एआई फीचर
इस कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
एमजी एस्टर में सेगमेंट फर्स्ट एएडीएएस (ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है जिसमें ऑटोनॉमिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीपिंग असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग फंक्शन शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
एमजी एस्टर में दो पेट्रोल इंजनः 110पीएस/114एनएम 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 140पीएस/220एनएम 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड की चॉइस मिलेगी। टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
भारत में एमजी एस्टर की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द हुंडई क्रेटा की टक्कर में होगी लॉन्च