Login or Register for best CarDekho experience
Login

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

शाओमी एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 15, 2024 02:06 pm । भानुशाओमी एसयू7

शाओमी एसयूवी7 इलेक्ट्रिक सेडान को हाल ही में शोकेस किया गया है जिसके भारत में लॉन्च होने का फिलहाल कोई जिक्र नहीं है। एसयू7 शाओमी का डेब्यू प्रोडक्ट है जिसके लुक्स काफी शार्प है और इसमें काफी सारे फीचर्स ​​दिए गए हैं। साथ ही इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी ​दी गई है। इन 7 तस्वीरों के जरिए ​देखिए एसयू7 के लुक्स।

फ्रंट

पहली बार में ​देखने पर शाओमी एसयू7 आपको पोर्श टेकेन और बीवायडी सील ईवी की या​द ​​दिलाएगी। इसके फ्रंट में टियरड्रॉप शेप्ड एलईडी हेडलाइट्स ​दी गई है वहीं इसमें फ्रंट बंपर के ​दोनों साइड पर एयर कर्टेन्स ​दिए गए हैं जबकि शाओमी का लोगो एसयू7 के बोनट पर ​दिया गया है।

साइड

इसका साइड प्रोफाइल भी बीवायडी सील और पोर्श टेकेन जैसी सेडान की याद दिलाता है। इसमें 21 इंच के ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स के साथ येलो ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।

रियर

रियर की बात करें तो एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। वहीं सेंटर में शाओमी की बैजिंग दी गई है वहीं इसके नीचे एसयू7 मैक्स का इन्सिग्निया दिया गया है जो बता रहा है कि ये इसका टॉप ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट हो सकता है।

फ्रंट बंपर की तरह इसमें रियर बंपर पर एयर कर्टेन्स दिए गए हैं जिससे एयरोडायनैमिक एफिशिएंसी बढेगी।

इंटीरियर

शाओमी एसयू7 का डैशबोर्ड काफी सिंपल है जिसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 16.1 इंच का टचस्क्रीन स्पोक सिस्टम दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर 2 राउंडेड बटन दिए गए हैं जिनमें से एक ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए हैं तो दूसरा बूस्ट मोड के लिए।

एसयू7 में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 56-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, एक्टिव साइड सपोर्ट के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, और 25-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट, और अडेप्टिव हाई बीम जैसे फीचर मिलते हैं।

बैटरी पैक और रेंज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शाओमी एसयू7 में तीन बैटरी पैक की चॉइस दी गई है जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

शाओमी एसयू7

शाओमी एसयू7 प्रो

शाओमी एसयू7 मैक्स

बैटरी पैक

73.6 केडब्ल्यूएच

94.3 केडब्ल्यूएच

101 केडब्ल्यूएच

पावर

299 पीएस

299 पीएस

673 पीएस

टॉर्क

400 एनएम

400 एनएम

838 एनएम

रेंज (सीएलटीसी सर्टिफाइड रेंज)

700 किलोमीटर

830 किलोमीटर

800 किलोमीटर

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटे)

5.28 सेकंड

5.7 सेकंड

2.78 सेकंड

*सीएलटीसी - चाइना लाइट ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

शाओमी ने अभी तक एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की है, हालांकि अगर यह यहां पर आती है तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। चीन में उपलब्ध इस कार की वर्तमान कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 24.78 लाख रुपये से 24.43 लाख रुपये के बीच है। भारत में इसका मुकाबला बीवाईडी सील और हुंडई आयोनिक 5 से रहेगा, इसके अलावा इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 176 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

शाओमी एसयू7 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on शाओमी एसयू7

शाओमी एसयू7

Rs.50 लाख* Estimated Price
जुलाई 09, 2045 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत