Login or Register for best CarDekho experience
Login

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : फिएट अबर्थ पुन्टो व अवेंटुरा, शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र और आॅडी एस-5 स्पोर्टबैक लाॅन्च, मारूति ने उतारा सियाज़ का 'आरएस' वेरिएंट, आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर

संशोधित: अक्टूबर 26, 2015 11:36 am | manish
18 Views

काफी इंतजार कराने के बाद फिएट ने हाॅट सेग्मेंट में अपनी प्रिमियम परफोरमेंस कार अबर्थ पुन्टो और साथ ही अबर्थ अवेंटुरा को भी देश के आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है। इन दोनों की कीमत 9.95 लाख रूपए रखी गई है। अपने स्पोर्टी लुक और फीचर्स के कारण अबर्थ पुन्टो हाॅट फेवरेट बनी हुई है। इसी बीच शेवरले ने अपनी प्रिमियम एससूवी ट्रैल्ब्लैज़र और आॅडी ने अपनी लग्ज़री परफोरमेंस कार एस-5 स्पोर्टबैक को भी इण्डियन मार्केट में उतारा जिसकी कीमत क्रमश: 26.4 लाख रूपए व 62.95 लाख रूपए है। त्योहारी सीज़न का फायदा उठाने के लिए मारूति सुजु़की ने भी सियाज़ का आरएस वेरिएंट लाॅन्च किया, वहीं दूसरी ओर, आॅस्ट्रेलिया में फॉर्च्यूनर के नेक्स्ट जनरेशन को उतारा है। इसके अलावा, जनरल मोटर्स ने भी अगले 5 सालों में अपने 10 नए माॅडल उतारे जाने की पुष्टि की है। जानने के लिए काफी कुछ है, आइए चलते हैं आगे।

लॉन्च न्यूज़

फिएट अबर्थ पुन्टो और अवेंटुरा लाॅन्च, कीमत 9.95 लाख रूपए

फिएट इण्डिया ने आज अपनी प्रिमियम हाॅट हैचबैक अबर्थ पुन्टो के साथ क्रोसओवर अबर्थ अवेंटुरा को भी लाॅन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने दोनों माॅडल्स की कीमत 9.95 लाख रूपए रखी गई है। दोनों का एक ही वेरिएंट उतारा गया है। अधिक पढ़ें

देश में लॉन्च हुई शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र, कीमत 26.4 लाख रुपए

शेवरले इण्डिया ने आज अपनी प्रिमियम एसयूवी शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र को इंडियन ऑटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 26.4 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। इस कार को केवल एक वेरिएंट में ही पेश किया गया है जिसे सीबीयू रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा। अधिक पढ़ें

मारूति सुजु़की ने उतारा सियाज़ का 'आरएस' वेरिएंट

भारत की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने त्योहारी सीज़न को देखते हुए अपनी प्रिमियम सेडान सियाज़ माॅडल लाइनप में ‘आरएस' वेरिएंट को जोड़ा है। नया आरएस ट्रिम टाॅप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस (Zxi+) और जेडडीआई प्लस (Zdi+) वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत क्रमश: 9.20 लाख रूपए और 10.28 लाख रूपए रखी गई है। अधिक पढ़ें

आॅडी ने लाॅन्च की अपनी लग्ज़री कार एस-5 स्पोर्टबैक, कीमत 62.95 लाख रूपए

एक के बाद एक लाॅन्च हो रही लग्ज़री और परफोरमेंस कारों की लिस्ट के बीच जर्मन आॅटोमेकर कंपनी आॅडी ने भी आज अपनी नई परफोरमेंस सेडान एस-5 स्पोर्टबैक को लाॅन्च कर दिया। इस कार की कीमत 62.95 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली/मुम्बई) रखी गई है जिसे सीबीयू रूट के जरिए उतारा इण्डियन आॅटो मार्केट में जाएगा। अधिक पढ़ें

टोयोटा ने आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च की अपनी नई फॉर्च्यूनर

टोयोटा ने अपनी पोपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर के नेक्स्ट जनरेशन वर्जन को आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 47,990 आॅस्ट्रेलियाई डाॅलर (करीब 22 लाख रूपए) रखी गई है। अनुमान है कि इस नए माॅडल को अगले साल फरवरी में होने वाले इण्डियन आॅटो मोटर शो में भी दिखाया जाएगा और उसके बाद या 2017 के शुरूआत में इसे देश में लाॅन्च किया जाएगा। अधिक पढ़ें

रेंज रोवर इवोक फेसलिफ्ट की एडवांस बुकिंग शुरू

टाटा की सहयोगी कम्पनी रेंज रोवर जल्द ही इवोक का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च करने जा रही है। हालांकि लाॅन्चिंग तारीख की अभी तक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसे अगले महीने तक लाॅन्च किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बेस वेरिएंट का मूल्य 49.2 लाख रूपए रहेगा। अधिक पढ़ें

ऑफिशियल न्यूज़

अगले पांच सालों में 10 नए माॅडल उतारेगी शेवरले

अमेरिकन आॅटो मेकर कंपनी जनरल मोटर्स विदेशी बाजार में अपना नेटवर्क बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस योजना के तहत जनरल मोटर्स की ओर से फेसलिफ्ट सहित 10 शेवरले माॅडल अगले पांच साल में यानि 2020 तक आॅटो मार्केट में लाॅन्च किए जाएंगे। अधिक पढ़ें

बेंटले बेनटायगा में होगी डीज़ल इंजन की पेशकश

यूके की आॅटोमेकर कंपनी बेंटले की हाईस्पीड सुपर लग्ज़री एसयूवी कार बेनटायगा को इलेक्ट्राॅनिक टर्बोचार्जर डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। अब इस खबर की अधिकारिक पुष्टि कंपनी के लीड इंजीनियर ने की है। इस पावरट्रैन को आॅडी की हाईपरफोर्मेंस आॅडी क्यू-7 की सैकेण्ड जनरेशन वर्जन में भी किया जाएगा। अधिक पढ़ें

पावर विंडो में खराबी के चलते टोयोटा ने वापस मंगवाई 6.5 मिलियन कारें

टोयोटा की कारों में अब पावर विंडो से संबंधित परेशानी देखी गई है जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी 6.5 मिलियन कारों को वापस मंगवाना का फैसला किया है। वापस मंगवाए गए माॅडल में जनवरी, 2005 से दिसम्बर, 2010 के बीच में निर्मित हुए यारिस, कोरोला, कैमरी और आरएवी-4 शामिल हैं। अधिक पढ़ें

अमेरिका में जारी हुई होण्डा सिविक की कीमत

होण्डा ने अमेरिकन बाजार में दसवीं जनरेशन कार सिविक सेडान की कीमत जारी कर दी है। कम्पनी ने कार के एलएक्स वेरिएंट की कीमत 18,640 यूएसडी (12,12,279 रूपए), इएक्स वेरिएंट की कीमत 21,040 यूएसडी (13,68,366 रूपए) व इएक्स-एल वेरिएंट की कीमत 23,700 यूएसडी (15,41,363 रूपए) रखी है। अधिक पढ़ें

अपकमिंग लॉन्च

मारूति सुजु़की बलेनो : 26 अक्टूबर, 2015

मारूति सुजु़की ने अपनी जल्द लाॅन्च होने वाली प्रिमियम हैचबैक बलेनो को अपनी नई डीलरशिप नेक्सा पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। मारूति की यह नई कार इसी सोमवार यानि 26 अक्टूबर, 2015 को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च होने वाली है। अधिक पढ़ें

अगले महिने सामने आ सकती है टोयोटा इनोवा

अग्रणी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अगले महीने की 23 तारीख (23 नवम्बर, 2015) को अपनी पोपुलर एमपीवी (मल्टीपरपज़ व्हीकल) इनोवा के अपडेट माॅडल को दिखा सकता है, वहीं संभावना जताई जा रही है कि इस माॅडल को नई फाॅच्यूनर के साथ 2016-आॅटो मोटर शो में भी दिखाया जाएगा। अधिक पढ़ें

देश में जल्द ही लाॅन्च होगी यह शानदार कारें

कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जो देश के बाहर पहले ही लाॅन्च हो चुके हैं लेकिन भारत में बढ़ती आॅटो सेक्टर की लोकप्रियता के चलते जल्दी ही यहां भी उतारी जाएंगी। माना जा रहा है कि यह कार हाॅट सेग्मेंट में कुछ नए आयाम सेट करेगी। अधिक पढ़ें

देश में जल्द लॉन्च होंगी यह 5 एसयूवी

एसयूवी हमेशा की तरह भारतीय खरीदारों की पहली पसंद रही है। इसी लाइनप में हम लाए हैं आपके लिए जल्द होने वाली ऐसी 5 एसयूवी की लिस्ट, जिनका सभी कार प्रेमियों की बेसब्री से इंतजार है। अधिक पढ़ें

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत