• English
  • Login / Register

पावर विंडो में खराबी के चलते टोयोटा ने वापस मंगवाई 6.5 मिलियन कारें

प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2015 07:33 pm । bala subramaniam

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Corolla

जापानी कंपनी टोयोटा के लिए परेशानियां कम होते नज़र नहीं आ रही हैं। हालही में एयरबैग की खराबी से उभरी टोयोटा की कारों में अब पावर विंडो से संबंधित परेशानी देखी गई है जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी 6.5 मिलियन कारों को वापस मंगवाना का फैसला किया है। इस सभी कारों के विंडो स्विच में खराबी की शिकायतें मिली हैं। वापस मंगवाए गए माॅडल में जनवरी, 2005 से दिसम्बर, 2010 के बीच में निर्मि हुए यारिस, कोरोला, कैमरी और आरएवी-4 शामिल हैं।

दूसरी ओर सूचना मिली है कि करीब दक्षिणी अमेरिका, 1.2 मिलियन, यूरोप से 2.7 मिलियन और करीब 6 लाख कारें जापान से मंगवाई जाएंगी। दूसरी ओर, कंपनी ने इस खराबी से अभी तक कोई दुर्घटना की घटनाओं से पूरी तरह से इंकार किया है।

वर्तमान में टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी आॅटोमेकर कंपनी है लेकिन बार-बार इस तरह की खराबियों का पैदा होना निश्चित की कंपनी की साख और गुणवत्ता पर संदेह पैदा करता है।

इससे पहले हालही में टोयोटा ने त्योहारी सीज़न को देखते हुए अपनी प्रिमियम हैचबैक इटिओस लीवा का अपडेट वर्जन इण्डियन मार्केट में लाॅन्च किया है।

अधिक पढ़ें :

अगले महिने सामने आ सकती है टोयोटा इनोवा

टोयोटा ने लाॅन्च किया इटिओस लीवा का अपग्रेड वर्जन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience