अमेरिका में जारी हुई होण्डा सिविक की कीमत

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2015 04:13 pm । nabeelहोंडा सिविक

2016 Honda Civic

होण्डा ने अमेरिकन बाजार में दसवीं जनरेशन कार सिविक सेडान की कीमत जारी कर दी है। कम्पनी ने कार के एलएक्स वेरिएंट की कीमत 18,640 यूएसडी (12,12,279 रूपए), इएक्स वेरिएंट की कीमत 21,040 यूएसडी (13,68,366 रूपए) व इएक्स-एल वेरिएंट की कीमत 23,700 यूएसडी (15,41,363 रूपए) रखी है। अमेरिका में इस कार को पहली बार पेट्रोल इंजन में उतारा जा रहा है।

2016 Honda Civic Rear

कार के एक्सटीरियर को काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है, साथ ही वर्तमान माॅडल की तुलना में 2016 सिविक सेडान की चौड़ाई 2 इंच व ब्हीलबेस 1.2 इंच बढ़ाया गया है, जबकि लम्बाई को 1 इंच कम किया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी डीआरएल व ‘सी’ आकार की एलईडी टेललाइट्स दी गई है।

2016 Honda Civic Interiors

इंटीरियर पर नजर डालें तो यहां 7-इंच की हाई डेफिनेशन डिस्प्ले आॅडियो टचस्क्रीन को आईओएस 8.4, आईफोन 5, एंडरोइड आॅटो कम्पेटिबल, एंडरोइड 5.0 व एपल कार प्ले कंपेटिबल के साथ दिया गया है। सिविक सेडान में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, आॅटो अप/डाउन फ्रंट पावर विंडो, ब्रैक होल्ड के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, वाॅक अवे आॅटो डोर लाॅक्स, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सोफ्ट टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फूल टीएफटी कलर, एलईडी शिफ्ट इंडीकेटर, एलईडी आॅवरहैड लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कोलीशन मिटीगशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटीगशन, लो-स्पीड फोलो के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

2016 Honda Civic Transmission

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे दो इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके एलएक्स व इएक्स वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेन्डर, 16-वाॅल्व, डीओएचसी आई-वीटेक इंजन दिया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल व सीवीटी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिए गए हैं। इसके आलवा इएक्स-टी व इएक्स-एल वेरिएंट में 1.5-लीटर, डायरेक्ट इंजेक्टेड, 16-वाॅल्व, डीओएचसी इनलाइन- टर्बोचार्जड इंजन के साथ सीवीटी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience