साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : मारूति सुजु़की एस क्राॅस, फिएट 595 अबर्थ कम्पेटेज़ीओन और 2015-मिनी कंट्रीमैन हुई लॉन्च

संशोधित: अगस्त 25, 2015 12:18 pm | अभिजीत

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

इस बार हम फिर से हाजि़र है आपके लिए साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट के साथ। पिछले सप्ताह हमने देखा कि आॅटो मार्केट काॅम्पेक्ट कारों की लाॅन्चिंग से सूना ही रहा। भारतीय कार मार्केट में खुशी की लहर तब दौड़ी जब काफी लम्बे इंतजार के बाद मारूति सुजु़की ने अपनी काॅम्पेक्ट क्रोसोवर एस क्राॅस को लाॅन्च किया जो हुडंई क्रेटा के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी लाॅन्चिंग थी। मारूति एस क्राॅस की कीमत 8.34 लाख रूपए रखी गई है। अपने सेग्मेंट में एस क्राॅस का सीधा मुकाबला हुण्डई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान टेरेनो व फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। इसके साथ ही फिएट ने अपनी स्माॅल कार अबर्थ कम्पेटेज़ीओन को इण्डियन कार मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जिसकी कीमत 29.85 लाख रूपए रखी गई। वहीं, लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमड्ब्ल्यू ने मिनी सीरीज़ में अपनी 2015-कंट्रीमैन को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा जिसकी कीमत 36.5 लाख रूपए थी। दूसरी ओर, फिएट ने अपनी अपकमिंग अबर्थ पुन्टो ईवो और मिस्तुबिशी ने 2016-पजेरो स्पोर्ट/चैलेंज़र को दिखाया, वहीं मर्सिडीज़ और फीगो ने भी अपनी अपकमिंग लाॅन्च की घोषणा की। जानने के लिए काफी कुछ है, आइए चलते हैं आगे ......

लॉन्च न्यूज़

मारूति सुजु़की एस क्राॅस, कीमत 8.34 लाख रूपए

देश की अग्रणी कार कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी प्रिमियम काॅम्पेक्ट एसयूवी एस क्राॅस को लाॅन्च कर दिया। एसयूवी क्राॅसोवर सेग्मेंट में हाॅट फेवरेट बन चुकी इस स्टाइलिश कार की कीमत 8.34 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं। अपने सेग्मेंट में एस क्राॅस का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, निसान टेरेनो, फोर्ड ईकोस्पोर्ट व हालही में लाॅन्च हुई हुण्डई क्रेटा से होगा। अधिक पढ़ें

फिएट 595 अबर्थ कम्पेटेज़ीओन, 29.85 लाख रूपए

एक लम्बे इंतजार के बाद नई स्माॅल कार फिएट 595 अबर्थ कम्पेटेज़ीओन लाॅन्च हो गई जिसकी कीमत 29.85 लाख रूपए रखी गई है। परफोरमेंस बेस्ड कार अबर्थ 500 को फिएट ने 2014 में दिल्ली मोटर शो के दौरान पहली बार शुरू किया था और उसके ठीक एक साल बाद अबर्थ 595 को लाॅन्च किया गया है। अधिक पढ़ें

2015-मिनी कंट्रीमैन, कीमत 36.5 लाख रूपए

अपनी नई कार को न्यूयाॅर्क आॅटो शो-2014 में दिखाने के बाद BMW ने अपने मिनी कंट्रीमेन फेसलिफ्ट वर्जन को देश में लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 36.5 लाख रूपए रखी गई है। 2015-कंट्रीमेन में थोड़े बहुत एक्सटीरियर और इंटिरियर बदलाव कर इसे एक रिफ्रेश लुक दिया गया है। BMW की इस नई कार में नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएलएस (DRLs), फोग लेम्प्स और नए स्टाइलिश अलाॅय व्हील दिए गए हैं। इस काॅम्पेक्ट क्रोसोवर को जंगल ग्रीन मेटेलिक, स्टारलाइन ब्लू मेटेलिक और मिड नाइट ग्रे मेटेलिक सहित 3 नए कलर ऑप्शन में उतारा गया है जिसे सीबीयू (कम्प्लीट बिल्ड यूनिट) के जरिए बेचा जाएगा। अधिक पढ़ें

मिस्तुबिशी ने दिखाई 2016-पजेरो स्पोर्ट/चैलेंजर

मिस्तुबिशी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन की पजेरो स्पोर्ट/चैलेंजर को अनविल्ड कर दिया है। मिड साइज की इस एसयूवी में आउटलेंड स्पोर्ट की तरह कम्पनी की नई डायनेमिक शिल्ड का प्रयोग किया गया है। कार के फ्रंट फीचर्स की बात करें तो इसमें सिलेन्डर हैडलैम्प्स दी गई है। साथ ही क्रोम के बीच में पतली एलईडी दी गई है। वहीं बम्पर के नीचे की तरफ फोग लैम्प लगाए गए हैं। कार के फ्रंट में काफी मात्रा में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और अधिक शानदार लुक देते हैं। वहीं क्रोम के साथ लाइट्स का भी प्रयोग किया गया है। अधिक पढ़ें

फिएट ने दिखाई अपकमिंग अबर्थ पुन्टो ईवो

फिएट ने अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन को लाॅन्च करने के साथ ही अपनी अपकमिंग कार अबर्थ पुन्टो ईवो को रिवेल कर दिया है। संभावना जताई जा रही है फिएट की इस कार की कीमत 10 लाख से कम रहेगी। वहीं इसकी लुकिंग पुन्टो ईवो से मिलती-जुलती रखी गई है। इसका डेशबोर्ड औरेंज और रेड कलर में दिया गया है। कार में मैनुअल गियर बाॅक्स दिया गया है। अधिक पढ़ें

अपकमिंग लॉन्च

11 अगस्त : मर्सिडीज़-बेंज़ S63 AMG

लग्ज़री कारों का पर्याय बन चुकी जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज़-बेंज़ आने वाली 11 अगस्त को अपनी अपकमिंग सेडान S63 AMG लाॅन्च करने जा रही है। आपको याद दिला दें कि कम्पनी ने पिछले सप्ताह में ही अपनी तीन लग्ज़री कार S500 कूपे व S65 AMG के साथ G63 क्रेजी कलर एडिशन को एक साथ भारतीय कार बाजार में बिक्री के लिए उतारा था। अधिक पढ़ें

12 अगस्त : फोर्ड फीगो एस्पायर सेडान

फोर्ड इण्डिया अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर को अगले सप्ताह लाॅन्च करने का प्लान बना रही है। संभावना जताई जा रही है यह सब-4 मीटर साइज़ सेडान 12 अगस्त को लाॅन्च हो सकती है। आपको याद दिलां दे कि 27 जुलाई से कार की एडवांस प्री-बुकिंग 30,000 रुपए अग्रिम भुगतान के साथ शुरू की जा चुकी है। काॅम्पेक्ट सेडान केटेगिरी में फीगो एस्पायर का सीधा मुकाबला स्विफ्ट डिजायर, होण्डा अमेज़ व टाटा जेस्ट सहित अन्य कारों से होगा। अधिक पढ़ें

2015-फाॅक्सवेगन बीटल

जर्मनी की वाहन निर्माता कम्पनी फाॅक्सवेगन अपनी बीटल का फेसलिफ्ट वर्जन इस साल के अन्त में लाॅन्च करने जा रही है। कम्पनी ने बीटल को सबसे पहले 2009 में उतारा था, लेकिन ग्राहकों की इच्छा पर खरी नहीं उतरने के कारण इसे 2011 में पूरी तरह बंद कर दिया गया था। अब इसे पूरी तरह अपडेट करके साल के अंत तक फिर से आॅटो मार्केट में उतारा जाएगा। कार के एक्सटीरियर को पिछले वर्जन की तरह ही रखा गया है। अधिक पढ़ें

एक्सक्लूसिव न्यूज़

राजधानी जयपुर में कैद हुई शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र

कारदेखो टीम ने आज सुबह गुलाबी नगर, जयपुर में शेवरले की अपकमिंग एसयूवी ट्रैल्ब्लैज़र की टेस्टिंग के दौरान कुछ स्पाईड फोटोज को अपने कैमरों में कैद किया है। पूर्व में भी इस कार को स्पाईड किया जा चुका है, जिसके बारे में हमारी बेबसाइट पर खबरें प्रकाशित हुई हैं। इन स्पाईड फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार के एक्सटीरियर को काफी स्टाइलिश लुक लुक दिया गया है। कार को पूरी तरह कवर में ढका हुआ था और उसके पीछे ‘आॅन टेस्ट’ का स्टीकर भी लगा हुआ था। कार के फ्रंट में स्प्लिट ग्रिल, टेललाइट क्लस्टर व हैडलैम्प्स दिए गए हैं। राजस्थान में हो रही ट्रैल्ब्लैज़र की टेस्टिंग से कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे यहां की कठिन परिस्थतियों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। अधिक पढ़ें

ऑफिशियल न्यूज़

7वां मारूति सुजु़की दक्षिण डेयर शुरू

मारूति सुजु़की दक्षिण डेयर का 7वां संस्करण 2 अगस्त से शुरू हो गया है। इसे बैंगलोर के ओरियन माॅल से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 2015- दक्षिण डेयर में इस बार 40 प्रतिशत नए प्रतिभागी शामिल हुए हैं जिसमें 105 टीम के कुल 170 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो 2000 किमी का कठिन सफर 6 दिन में तय करेंगे। अधिक पढ़ें

होण्डा जैज़ की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

पिछले महिने ही लाॅन्च हुई प्रिमियम हैचबैक होण्डा जैज़ इस ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। जुलाई-2015 में होण्डा ने जैज़ की 6,676 यूनिट बेचीं है जो इस ब्रांड सीरीज़ में सबसे ज्यादा है। इस दौड़ में जैज़ ने होण्डा सिटी को पीछे छोड़ा है जिसकी पिछले महिने में की 5,180 इकाईयां बेची गई है। इससे पहले सिटी होण्डा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार रही है। इन आंकड़ों के सहारे ही जुलाई-2015 में होण्डा की बिक्री में 18 प्रतिशत का उछाल आया है। पिछले साल जुलाई-2014 में बेची गई 15,709 यूनिट के मुकाबले इस बार जुलाई-2015 में 18,606 यूनिट होण्डा कारों की बिक्री हुई है। अधिक पढ़ें

फोर्ड ईकोस्पोर्ट ने छुआ 2,00,00 बिक्री का आंकड़ा

फोर्ड ने मात्र दो साल में काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट की 2,00,000 लाख कारें बेच दी है। इसमें कम्पनी की डोमेस्टिक व एक्सपोर्ट दोनों बिक्री शामिल है। कम्पनी ने 1,12,000 से अधिक ईकोस्पोर्ट केवल भारत में बेची है। लाॅन्चिंग के एक साल बाद ही ईकोस्पोर्ट ने विभिन्न श्रेणियों के 30 से अधिक अवाॅर्ड हासिल कर इण्डिया में सबसे अधिक बिकने वाली काॅम्पेक्ट एसयूवी बन गई है। अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience