• English
  • Login / Register

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : आखिरी सप्ताह और केवल एक लाॅन्च, फेरारी केलिफोर्निया टी, कीमत 3.45 करोड़ रूपए

संशोधित: सितंबर 01, 2015 07:43 pm | अभिजीत

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय आॅटो बाजार के लिए अगस्त महिने का आखिरी सप्ताह किसी बड़ी लाॅन्चिंग से महरूम ही रहा। इस बार केवल फेरारी ने अपनी केलिफोर्निया टी सुपरस्पोर्टस कार को लाॅन्च किया जिसकी कीमत 3.45 करोड़ रूपए रखी गई है। इस समय किसी भी बड़ी लाॅन्चिंग न होने का मुख्य कारण आने वाले कुछ दिनों में त्योहारी सीज़न का शुरू होना भी हो सकता है क्योंकि बताने की जरूरत नहीं कि इण्डियन आॅटो मार्केट में त्योहारी सीज़न में बिक्री 4 गुना होती है। खैर जो भी हो, अगले महिने की पहली तारीख को मारूति सुजु़की अपनी प्रिमियम सेडान सियाज़ का हाइब्रिड वर्जन लाॅन्च करने जा रही है, वहीं 3 सितम्बर को मर्सिडीज़-बेंज़ अपनी नई कार C63 S AMG को लाॅन्च करेगी। दूसरी ओर, डीलर्स ने आने वाली नई हैचबैक रेनो क्विड की एडवांस बुकिंग करना शुरू कर दिया है जिसकी इस महिने के अंत तक लाॅन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। बताने के लिए काफी कुछ है, आइए जानें।

लॉन्चिंग न्यूज़

भारत में लाॅन्च हुई फेरारी केलिफोर्निया टी, कीमत 3.45 करोड़ रूपए

रफ्तार के साथ परफोरमेंस चाहने वालों की पहली पसंद और भारत की जानी-मानी सुपरकार ब्रांड फेरारी ने भारतीय सुपरकार मार्केट सेग्मेंट में फिर से प्रवेश करते हुए अपनी नई ‘केलिफोर्निया टी’ कार को देश में लाॅन्च किया है। हार्डटाॅप कनवर्टिबल इस स्पोर्ट कार को नई डिज़ाइन और बेहतर परफोरमेंस के साथ फिर से लाॅन्च किया गया है जिसकी कीमत 3.45 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।अधिक देखें

आॅफिशियल न्यूज़

हुडंई इण्डिया का 10वां आॅलवेज़ अराउण्ड केम्पेन शुरू

हुडंई मोटर्स इण्डिया ने अपना 10वां देशव्यापी आॅलवेज़ अराउण्ड केम्पेन शुरू कर दिया है। यह केम्पेन 23 अगस्त 2015 से शुरू हुआ है जिसमें देशभर में सुविधाजनक स्थानों पर हुडंई ग्राहकों के लिए मुफ्त 18 पोइंट चैकअप लगाए जाएंगे। कोरियन कंपनी ने वायदा किया है कि इस साल के अंत तक करीब 8000 जगहों को इस केम्पेन के तहत कवर किया जाएगा।अधिक देखें

चुनिंदा शहरों में शुरू हुई रेनो क्विड की एडवांस बुकिंग

दीपावली के साथ आने वाले त्योहारी सीज़न को देखते हुए सभी आॅटो कंपनियां इस अवसर को भुनाने की तैयारी कर रही हैं, वहीं रेनो इण्डिया भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। जैसाकि हम सभी जानते हैं रेनो इण्डिया अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ‘क्विड’ को आने वाले कुछ ही सप्ताह में लाॅन्च करने वाली है जिसे इसी साल मई में दिखाया भी जा चुका है। अब इस अवसर पर सबसे पहले पहल करते हुए रेनो ने क्विड की एडवांस बुकिंग कुछ शहरों की चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू कर दी है।अधिक देखें

अपकमिंग लॉन्च

मारूति सुजु़की सियाज़ हाइब्रिड वर्जन 1 सितम्बर को होगा लाॅन्च

देश की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की अपनी प्रिमियम सेडान सियाज़ डीज़ल का हाइब्रिड वर्जन 1 सितम्बर को लाॅन्च करेगी। कंपनी ने अपने इस नए हाइब्रिड माॅडल का नाम सियाज़ SHVS (स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) रखा है जिसे कुछ दिनों पहले ही इंडोनेशिया आॅटो शो में दिखाया गया था। इस हाइब्रिड वर्जन के आने के बाद यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन जाएगी।अधिक देखें

मर्सिडीज़-बेंज़ C63 S AMG 3 सितम्बर को होगी लाॅन्च

लाॅन्चिंग की रेस को बनाए रखते हुए मर्सिडीज़-बेंज़ फिर से हाजिर है अपनी नई कार के साथ। यह नया माॅडल है C63 S AMG, जो देश में अगले महिने 3 सितम्बर को लाॅन्च होगा। इस नए माॅडल को सीबीयू रूट के जरिए उतारा जाएगा और इसका मुकाबला अपने सेग्मेंट में BMW M3 से होगा।अधिक देखें

1.4-लीटर बूस्टर जेट इंजन के साथ आ सकती है मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट

देश की पोपुलर हैचबैक मारूति सुजु़की स्विफ्ट का नया अवतार स्विफ्ट स्पोर्ट में 1.4-लीटर इंजन के साथ आ सकता है। इस माॅडल को आने वाले टोकयो मोटर शो में दिखाया जाएगा। स्विफ्ट के इस स्पोर्ट माॅडल के पेट्रोल वेरिएंट में बूस्टर जेट (टर्बोचार्जड) टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा। वैसे तो इस माॅडल को विदेशी आॅटो मार्केट में ही लाॅन्च किया जाएगा, लेकिन स्विफ्ट को खासी प्रसिद्धी को देखते हुए कुछ सालों में इसे भारतीय सड़कों पर भी भी उतारा जा सकता है।अधिक देखें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience