चुनिंदा शहरों में शुरू हुई रेनो क्विड की एडवांस बुकिंग

संशोधित: अगस्त 27, 2015 05:37 pm | manish

दीपावली के साथ आने वाले त्योहारी सीज़न को देखते हुए सभी आॅटो कंपनियां इस अवसर को भुनाने की तैयारी कर रही हैं, वहीं रेनो इण्डिया भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। जैसाकि हम सभी जानते हैं रेनो इण्डिया अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ‘क्विड’ को आने वाले कुछ ही सप्ताह में लाॅन्च करने वाली है जिसे इसी साल मई में दिखाया भी जा चुका है। अब इस अवसर पर सबसे पहले पहल करते हुए रेनो ने क्विड की एडवांस बुकिंग कुछ शहरों की चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू कर दी है, जिसे देखते हुए शेष रह रहे शहरों में भी बुकिंग जल्दी ही शुरू होने की उम्मीद है। रेनो क्विड की प्री-बुकिंग 20,000 रूपए से 50,000 रूपए के बीच रखी गई है जो अलग-अलग शहरों की डीलरशिप पर निर्भर करती है।

फ्रेंच आॅटो कंपनी की यह नई कार देश में कंपनी की पहली एंट्री लेवल कार है जो एक हैचबैक से ज्यादा एसयूवी फीचर्स से लैस नज़र आती है। इसका 180एमएम का उंचा ग्राउण्ड क्लेरेन्स और दमदार बाॅडी डिज़ाइन, गहरे व्हील आर्च, ऊंचा उठा हुआ बम्पर, चौड़ी रूफ व बोनट आदि फीचर्स एक एसयूवी जैसा ही अहसास कराते हैं।

रेनो क्विड के एक्सटीरियर के साथ ही इंटिरियर भी प्रभावित करने वाले साबित होते हैं। इस हैचबैक में पहली बार डिजि़टल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेन्टर में एयर-काॅन व पावर विंडो कंट्रोल्स जैसे फंक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा, सेग्मेंट में पहली बार डिजिटल इंफोटेन्मेंट सिस्टम (टाॅप एण्ड वेरिएंट) के साथ बड़ा बूट स्पेस भी मौजूद हैं। इसका 6.0-इंच टच स्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम क्विड का एक अतिरिक्त प्लस पोइंट है जिससे यूएसबी (USB) और एयूएक्स (Aux) कनेक्ट किए जा सकते हैं।

अब बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो रेनो क्विड में 800cc का पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसमें मेनुअल ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। वैसे हम आपको याद दिला दें कि कंपनी पहले ही क्विड के 1.0-लीटर इंजन का भी खुलासा कर चुकी है जिसके एएमटी (AMT) गियर बॉक्स के साथ आने की संभावनाएं जताई जा रही है।

डीलर्स के मुताबिक कंपनी क्विड की लाॅन्चिंग सितम्बर के अंत में कर सकती है लेकिन फिर भी रेनो की तरफ से इस बारे में कोई भी स्टेटमेंट अब तक जारी नहीं किया गया है। हालांकि रेनो क्विड की कीमतों के बारे में कोई अधिकारिक खुलासा नहीं किया गया, फिर भी इसकी कीमत 3-4 लाख रूपए के बीच होने की उम्मीद जताई जा सकती है।

अधिक पढ़ें : रेनो क्विड: एक बेबी डस्टर और गेम चैंजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience