• English
  • Login / Register

रेनो क्विड में लगा होगा 0.8 लीटर के साथ 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: जुलाई 18, 2015 05:18 pm । raunakरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

फ्रांस की वाहन निर्माता कम्पनी रेनो ने अपनी अपकमिंग हैचबैक क्विड को अनविल्ड करने के बाद खुलासा किया है कि कम्पनी ने इसमें 800सीसी, 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। इससे पहले कंपनी ने रेनो क्विक को 0.8 लीटर इंजन के साथ लाॅन्च करने के बारे में कहा था।

अभी रेनो ने ना तो क्विड के 0.8 लीटर इंजन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा किया है और न ही 1.0 लीटर इंजन के बारे में। कंपनी ने बताया कि यूके में इसके बेस वेरिएंट में 1.0 लीटर, 3-सिलेन्डर इंजन लगाया गया है जो 70bhp पावर 6,000rpm पर व 90Nm की टाॅर्क 2850rpm पर जनरेट करता है। यदि रेनो इण्डिया में भी इसी इंजन को भारत में लाॅन्च करती है, तो इसका पावर स्पेसिफिकेशन एक समान ही होगा।

रेनो क्विड के 0.8 लीटर की तरह 1.0 लीटर इंजन में भी 5-स्पीड मैनुअल के साथ आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स आॅप्शन में मौजूद होंगे। रेनो अपने चैन्नई के प्लांट में ही इस माॅडल को आॅटोमेटिक गियरबाॅक्स को तैयार करेगी।

रेनो क्विड 1.0 लीटर पेट्रोल माॅडल का सीधा मुबाबला हुडंई इओन व आॅल्टो से होगा, जबकि इसके आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स माॅडल की सीधी टक्कर मारूति सुजु़की अल्टो K10-एएमटी (AMT) माॅडल से होगी।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience