• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    मर्सिडीज़-बेंज़ C63 S AMG 3 सितम्बर को होगी लाॅन्च

    संशोधित: अगस्त 27, 2015 02:33 pm | रौनक

    21 Views
    • Write a कमेंट

    लाॅन्चिंग की रेस को बनाए रखते हुए मर्सिडीज़-बेंज़ फिर से हाजिर है अपनी नई कार के साथ। यह नया माॅडल है C63 S AMG, जो दे में अगले महिने 3 सितम्बर को लाॅन्च होगा। इस नए माॅडल को सीबीयू रूट के जरिए उतारा जाएगा और इसका मुकाबला अपने सेग्मेंट में BMW M3 से होगा।

    डिज़ाइन की बात करें तो सी63 एस एएमजी में C-क्लास बाॅडी, स्पोर्टी बम्पर, अलाॅय के साथ आॅल ब्लैक इंटिरियर दिया गया है, इसके अलावा एएमजी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

    अपने पिछले वेरिएंट सी63 की तरह ही 2015-सी63 एस एएमजी में 4.0-लीटर वी8 एएमजी-जीटी (V8 AMG-GT) इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 510bhp पावर 5500-6250rpm पर और अधिकतम 700Nm टाॅर्क 1750-4500rpm पर जेनरेट करेगा। इस माॅडल में 7-स्पीड एमसीटी एएमजी स्पीडशिफ्ट गियर बाॅक्स लगाए गए हैं, वहीं यह नया वर्जन 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक केवल 4.0 सैकेण्ड में पहुंच पाने में सक्षम है।

    आपको फिर से याद दिला दें कि मर्सिडीज़ ने मौजूदा साल में कुल 15 माॅडल लाॅन्च करने की घोषणा की है और पिछले महिने ही कंपनी ने अपनी तीन लग्ज़री कार S500 कूपे व S65 AMG के साथ G63 क्रेजी कलर एडिशन को भी भारतीय कार बाजार में उतारा था। उसके बाद इसी महिने में ही S63 AMG सेडान को भी लाॅन्च किया गया था जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रूपए है।

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
      ×
      हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है