• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी: वीडियो में देखें इलेक्ट्रिक कार का कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा

प्रकाशित: फरवरी 12, 2025 07:13 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 154 Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट: एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है

MG Windsor EV

एमजी विंडसर ईवी भारत में एमजी इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में सबसे नई पेशकश है, यह एक क्रॉसओवर है जिसमें आरामदायक और फीचर से भरपूर केबिन एक्सपीरियंस मिलता है। विंडसर ईवी को तीन वेरिएंट: एक्साइट, एग्जीक्यूटिव, और एसेंस में पेश किया गया है, और इसकी कीमत 14 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। हालांकि यह केवल एक 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में आती है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 332 किलोमीटर तक है, इसके तीनों वेरिएंट में से प्रत्येक में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन की वजह से आपके लिए अपनी जरूरत के हिसाब से सही मॉडल का चयन करना कुछ चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

हमनें हमारे नए कारदेखो यूट्यूब वीडियो में एमजी विंडसर ईवी के वेरिएंट अनुसार फीचर के बारे में बताया है। शुरूआत में हमनें प्रत्येक वेरिएंट के एक्सटीरियर कलर के बारे में बताया है, इसके बाद बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर पावर आउटपुट, और फुल चार्ज में रेंज के बारे में बात की है। इसके अलावा हमनें एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वेरिएंट के फीचर के बारे में बताया है। आप एमजी विंडसर ईवी यूट्यूब वीडियो को नीचे देख सकते हैं:

एमजी विंडसर ईवी: प्राइस

वेरिएंट

प्राइस

एक्साइट

14 लाख रुपये

एक्सक्लूसिव 

15 लाख रुपये

एसेंस

16 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

एमजी विंडसर ईवी: बैटरी पैक, मोटर और रेंज

विंडसर ईवी में एक इलेक्ट्रिक दी गई है और इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

38 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

332 किलोमीटर

नोट: सभी वेरिएंट में बैटरी पैक और मोटर एक समान है।

एमजी विंडसर ईवी: फीचर और सेफ्टी

विंडसर ईवी में 15.6-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

एमजी विंडसर ईवी: कंपेरिजन

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी से है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience