फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन Vs ऑडी क्यू3 : कौनसी एसयूवी कार चुनें?
फोक्सवैगन ने अपना पहला आर-लाइन मॉडल टिग्वान आर-लाइन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका मुकाबला एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू3 से है जो कि उन लोगों के बीच काफी पॉपुलर है जो लग्ज़री कार सेगमेंट में एंट्री करना चाहते हैं। ऑडी क्यू3 को 2022 से लेकर अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है, अब सवाल यह उठता है कि क्या यह गाड़ी नई फीचर लोडेड फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन को टक्कर दे पाएगी? यही जानने के लिए यहां हमनें इन दोनों कारों का कंपेरिजन किया है, सबसे पहले नजर डालते हैं इनकी कीमत पर :-
प्राइस
मॉडल |
कीमत (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) |
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन |
49 लाख रुपये |
ऑडी क्यू3 |
45 लाख रुपये से 55.64 लाख रुपये |
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन एसयूवी सिंगल फुल लोडेड वेरिएंट में आती है, जबकि ऑडी क्यू3 तीन वेरिएंट : प्रीमियम, टेक्नोलॉजी और प्रीमियम प्लस में उपलब्ध है और यह गाड़ी बोल्ड एडिशन में भी आती है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
यहां हमनें टिग्वान आर लाइन का कंपेरिजन ऑडी क्यू3 के टॉप प्रीमियम प्लस वेरिएंट से किया है जिसकी कीमत 49.69 लाख रुपये है। क्या इसकी 69,000 रुपये ज्यादा कीमत वाजिब ठहरती है यह मानते हुए कि ऑडी क्यू3 में ब्रांड वैल्यू है, जो फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में नहीं है? इसके बारे में जानेंगे आगे :-
इंजन ऑप्शन
स्पेसिफिकेशन |
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन |
ऑडी क्यू3 |
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
190 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
320 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
0-100 किमी/घंटे |
7.1 सेकंड* |
7.3 सेकंड |
टॉप स्पीड |
229 किमी/घंटे * |
222 किमी/घंटे |
*यह आंकड़े टिग्वान आर लाइन अंतरराष्ट्रीय वर्जन के हैं।
इन दोनों मॉडल्स में एक जैसा इंजन ऑप्शन दिया गया है, लेकिन फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में लगा इंजन ज्यादा पावर देता है। दोनों मॉडल्स का टॉर्क आउटपुट एक जैसा है।
टिग्वान आर लाइन 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को जल्दी पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा है, हालांकि यह आंकड़े बिलकुल मामूली हैं।
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में डायनामिक चेसिस कंट्रोल फीचर दिया गया है जो ड्राइविंग के दौरान डैम्पर की स्टिफनेस को बदल देता है।
साइज
साइज |
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन |
ऑडी क्यू3 |
अंतर |
लम्बाई |
4,539 मिलीमीटर |
4,485 मिलीमीटर |
+54 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,859 मिलीमीटर |
1,849 मिलीमीटर |
+10 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,656 मिलीमीटर |
1,607 मिलीमीटर |
+49 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,680 मिलीमीटर |
2,680 मिलीमीटर |
+0 |
लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन कार ऑडी क्यू3 से ज्यादा बेहतर है। हालांकि, इनके व्हीलबेस का साइज एक जैसा है। ज्यादा चौड़ाई की वजह से टिग्वान आर-लाइन में अच्छी लेगरूम स्पेस भी मिल पाती है।
फीचर
फीचर |
फोक्सवागन टिग्वान आर लाइन |
ऑडी क्यू3 |
एक्सटीरियर |
एलईडी डीआरएल एलईडी टेललाइट्स 19-इंच अलॉय व्हील्स सिल्वर रूफ रेल्स |
ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स एलईडी डीआरएल एलईडी टेललाइट्स 18-इंच अलॉय व्हील्स सिल्वर रूफ रेल्स |
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
|
|
इन दोनों कारों में ऑटो एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, पैनोरमिक सनरूफ और सिल्वर रूफ रेल्स दी गई हैं। टिग्वान आर लाइन एसयूवी में बड़े 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि क्यू3 कार में 18-इंच व्हील्स मिलते हैं।
टिग्वान आर लाइन के केबिन में सिंगल ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है, जबकि ऑडी क्यू3 के केबिन में दो चॉइस मिलती है। इसमें रिक्लाइनिंग रियर सीटें भी दी गई हैं, जबकि टिग्वान आर लाइन में इस फीचर का अभाव है। टिग्वान आर-लाइन में फुल लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि ऑडी क्यू3 में लेदर और लेदरेट सीटों का कॉम्बिनेशन मिलता है।
टिग्वान आर लाइन में क्यू3 के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट फीचर मिलते हैं जिनमें मसाज फंक्शन के साथ हीटेड फ्रंट सीटें और एक्स्ट्रा वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। ऑडी क्यू3 में ड्यूल-जोन ऑटो एसी दिया गया है, जबकि टिग्वान आर लाइन में रियर पैसेंजर के लिए अतिरिक्त थर्ड एसी जोन मिलता है। इन दोनों गाड़ियों में पैडल शिफ्टर, एम्बिएंट लाइटिंग और ड्राइव मोड जैसे फीचर कॉमन मिलते हैं।
टिग्वान आर लाइन लगभग सभी मामलों में ज्यादा बेहतर साबित होती है। टिग्वान आर लाइन में बड़ी स्क्रीन दी गई है, जबकि क्यू3 में बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। क्यू3 कार में टिग्वान आर लाइन के मुकाबले ज्यादा स्पीकर दिए गए हैं, जबकि टिग्वान आर लाइन का इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है।
सेफ्टी के मामले में ऑडी क्यू3 टिग्वान आर लाइन से पीछे है। ऑडी क्यू3 में लेवल 2 एडीएएस नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें टिग्वान आर लाइन के मुकाबले 3 अतिरिक्त एयरबैग्स मिलते है। इन दोनों कारों में रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन और ऑडी क्यू3 दोनों ही सॉलिड कारें हैं, लेकिन फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन को चुनना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। टिग्वान आर लाइन ना केवल ज्यादा पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देती है, बल्कि इसमें टेक्नोलॉजी लोडेड केबिन और पैसेंजर को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा एडवांस फीचर भी मिलते हैं।
हां, हो सकता है कि फोक्सवैगन ऑडी जैसी ब्रांड वैल्यू न बना पाए। लेकिन, अगर हम पावर, फीचर्स और साइज की बात करें तो टिग्वान आर लाइन ऑडी से काफी बेहतर साबित होती है।
आप इस कंपेरिजन के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।