• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन ने दिखाई पोलो जीटीआई की झलक

प्रकाशित: नवंबर 02, 2016 12:49 pm । arun

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फॉक्सवेगन इंडिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोलो जीटीआई की टीज़र इमेज़ जारी की है। यह तीन दरवाजे यानी थ्री-डोर वाली कार है। इसे आने वाले कुछ सप्ताहों में लॉन्च किया जाएगा। यह केवल एक वेरिएंट में उतारी जाएगी। इसकी संभावित कीमत 20 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो जीटीआई में 1.8 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 190 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा भी मिलेगी, जो 320 एनएम टॉर्क के साथ आएगा। पोलो जीटीआई की टॉप स्पीड 235 किलोमीटर प्रति लीटर होगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 6.7 सेकंड का समय लगेगा।

डिजायन की बात करें तो यह काफी शार्प और आकर्षक है। इसके आगे की तरफ हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है, जो रेड हाइलाइट के साथ है। हैडलैंप्स पर भी रेड हाइलाइट का इस्तेमाल हुआ है। इसका बम्पर नई डिजायन का है। साइड में 18 इंच के व्हील लगे हैं। केबिन का डिजायन पोलो से मिलता-जुलता है। इसमें नए फ्लेट बोटम स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर दिया गया है। क्लाइमेट कंट्रोल और टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम की सुविधा भी इसमें मिलेगी।

was this article helpful ?

Volkswagen Polo GTI पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience