• English
  • Login / Register

फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 7.70 लाख रूपए

संशोधित: जून 23, 2015 01:57 pm | sourabh | फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन दिग्गज़ कार कंपनी फाॅक्सवेगन ने आज अपनी सेडान वेन्टो का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 7.70 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई ) रखी गई है। फॉक्सवेगन ने ग्राहकों की पसंद को बढ़ाते हुए इस कार को कुल 10 वेरिएंट में उतारा है। इस सेडान के प्रमुख बदलावों में नई क्रोम ग्रिल, 3D स्टाइल रियर टेललेम्प क्लस्टर और नई ‘वॉल्नट डेज़र्ट ब्रिज’ इंटिरियर थीम शामिल हैं। सी सेगमेंट में यह कार होण्डा सिटी, हुडंई वरना व मारूति सुज़ुकी सियाज के साथ मुकाबला करेगी।

इस सेडान के प्रमुख बदलावों में नई क्रोम ग्रिल, 3D स्टाइल रियर टेललेम्प क्लस्टर और नई ‘वॉल्नट डेज़र्ट ब्रिज’ इंटिरियर थीम शामिल हैं। डिज़ाइन पर गौर करें तो 2015-जेटा फेसलिफ्ट और पसाट की तरह फ्रंट में नई 3-स्लेट क्रोम ग्रिल, नया व अपडेटेड बम्पर और ड्यूल बैरल हैडलेम्प्स वेन्टो को एक नया और प्रिमियम लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में कोई खास बदलाव नहीं हैं लेकिन फाॅक्सवेगन पोलो की तर्ज पर नए अलाॅय व्हील्स और ORVMs पर साइड ब्लींकर्स इस कमी को पूरा करते नज़र आते हैं। रियर प्रोफाइल में नए 3D इफेक्ट LED टेललेम्प्स के अलावा रिडिजाइन रियर बम्पर और टेललेम्प क्लस्टर के पास क्रोम स्ट्रिप काफी आकर्षक है।

इंटिरियर पर नज़र डालें तो काफी कुछ पिछले वर्जन की तरह ही दिखाई देता है लेकिन केबिन में हल्के ब्रिज कलर शेड दिया है जो कंपनी की ‘वॉल्नट डेज़र्ट ब्रिज’ इंटिरियर थीम का एक हिस्सा है। इस सेडान को अभी भी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम से दूर रखा गया है, लेकिन सुविधा के लिए ब्लूटूथ फंक्शन को फीचर्स में जगह मिली है।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस सेडान को दो पेट्रोल और एक डीज़ल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है, साथ ही माइलेज में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की गई है।

इसके डीज़ल माॅडल में 1.5 लीटर TDI इंजन लगा है जो 103.5bhp पावर 4400rpm पर और 250Nm टाॅर्क 1500-2000rpm पर जेनरेट करता है। इस पावरट्रैन में 5-स्पीड मैनुअल व 7- स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबाॅक्स लगे हैं। वहीं, इसके पेट्रोल माॅडल में 1.6 लीटर MPI इंजन लगा है जो 103.5bhp पावर और 153Nm टाॅर्क जेनरेट  करता है। दूसरी ओर, इसका 1.2 लीटर TSI इंजन 103.5bhp पावर और 175Nm टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यह है वेरिएंट और कीमत लिस्ट:

फ्यूल टाइप वेरिएंट एक्सशोरूम कीमत
मुम्बई दिल्ली
पेट्रोल-1.6 MPI TL 7.70 लाख रूपए 7.85 लाख रूपए
CL 8.51 लाख रूपए 8.67 लाख रूपए
HL 9.24 लाख रूपए 9.42 लाख रूपए
पेट्रोल-1.2 TSI DSG CL 9.68 लाख रूपए 9.87 लाख रूपए
HL 10.42 लाख रूपए 10.62 लाख रूपए
डीज़ल-1.5 TDI TL 8.93 लाख रूपए 9.10 लाख रूपए
CL 9.73 लाख रूपए 9.92 लाख रूपए
HL 10.47 लाख रूपए 10.67 लाख रूपए
डीज़ल-1.5 TDI DSG CL 10.91 लाख रूपए 11.12 लाख रूपए
HL 11.64 लाख रूपए 11.87 लाख रूपए
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience