5 सीटर फोक्सवैगन टिग्वान का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 7 दिसंबर को होगी लॉन्च
5 सीटर टिग्वान अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान बंद कर दी गई थी।
- इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा।
- इसमें नए अलॉय व्हील और एलईडी मेट्रिक्स हेडलाइट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- केबिन में नया स्टीयरिंग, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है।
- इसकी प्राइस 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है।
- इसका कंपेरिजन जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।
फोक्सवैगन ने 5 सीटर टिग्वान का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी इसे औरंगाबाद प्लांट में तैयार कर रही है। भारत में इस एसयूवी कार को 7 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
2021 टिग्वान एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें फोक्सवैगन का 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। यही इंजन फोक्सवैगन ग्रुप की स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब और टिग्वान ऑलस्पेस में भी मिलता है।
फोक्सवैगन ने अप्रैल 2020 में बीएस6 नार्म्स लागू होने के दौरान वि बंद कर दिया है। अब यह कार फेसलिफ्ट अवतार में फिर से वापसी कर रही है। इसमें नया बंपर, नए अलॉय व्हील, एलईडी मेट्रिक्स हेडलाइटें और नया सिग्नेचर नाइट ब्लू शेड दिया जाएगा। इसका ओवरऑल बॉडी स्टाइल पहले जैसा ही है।
इसके इंटीरियर में 2डी फोक्सवैगन लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल कलर एम्बिएंट लाइटिंग और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच-बेस्ड बटन दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें पहले की तरह ट्राय-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 8 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।
फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे असेंबल करके बेचा जाएगा। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टाइगन Vs स्कोडा कुशाक: जानिए किस कार का कौनसा वेरिएंट है ज्यादा बेहतर