क्यों खरीदें मारूति विटारा ब्रेज़ा, आइए जानें
संशोधित: फरवरी 29, 2016 03:38 pm | manish | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुजु़की अपनी विटारा ब्रेज़ा के साथ सब 4-मीटर काॅम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने को तैयार है। विटारा ब्रेज़ा कंपनी की पहली 4 मीटर से छोटी काॅम्पेक्ट एसयूवी है। घरेलू बाजार में विटारा ब्रेज़ा का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा जो पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वैसे तो विटारा ब्रेज़ा आॅटो एक्सपो में दिखाए जाने के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई है, लेकिन हम आपको लिए लाए हैं वो जानकारी, जिससे आप खुद निर्णय ले सकें कि आखिर मारूति विटारा ब्रेज़ा ही क्यों खरीदी जाए। जानने के लिए चलते हैं आगे ....
महिन्द्रा टीयूवी-300 पिनिनफरीना और ईकोस्पोर्ट अपनी पुरानी डिजाइन पर ही अभी तक कायम है लेकिन फ्लोटिंग रूफ, शोर्ट आॅवरहैंग, बाई-जे़नन हैडलेम्प्स, रैसिंग स्ट्रिप्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और नई कलर स्कीम के साथ विटारा ब्रेज़ा कुछ नयापन लेकर आई है। खासतौर पर ब्रेज़ा का यलो कलर स्कीम, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा 3 अलग-अलग थीम और मूड लाइट भी एक एडवाॅटेज रहेगा।
बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो विटारा ब्रेज़ा को शुरू में केवल डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसमें 1.3 लीटर डीडीआईएस200 डीजल इंजन मिलेगा, जो 90पीएस की पावर और 200एनएम का टॉर्क देगा। दूसरी ओर फोर्ड ईकोस्पोर्ट में भी 90पीएस पावर देने वाला इंजन लगा है। लेकिन फोर्ड ने अपनी काॅम्पेक्ट सेडान एस्पायर में 100पीएस पावर वाला इंजन इस्तेमाल किया है जिसे ईकोस्पोर्ट में भी उपयोग किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो विटारा ब्रेज़ा थोड़ी कमजोर साबित हो जाएगी। लेकिन सस्ते स्पेयर पार्टस और अधिक सर्विस सेन्टर्स नेटवर्क का फायदा विटारा ब्रेज़ा का जरूर होगा।
इसकी दूसरी ओर, विटारा ब्रेज़ा के साथ मारूति जैसी विश्वसनीय कंपनी का साथ है। साथ ही मारूति अपनी इस काॅम्पेक्ट एसयूवी को 6.5 लाख रूपए (संभावित) की शुरूआती कीमत के साथ उतारेगी जो प्रतियोगियों की तुलना में काफी कम है।
आपको बता दें कि बड़े शहरों में मारूति विटारा ब्रेज़ा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कार की बुकिंग 21,000 रूपए के अग्रिम भुगतान के साथ कराई जा सकती है।
देखें, मारूति विटारा बेज़ा का आॅटो एक्सपो में शोकेस वीडियो
यह भी पढ़ें :21 मार्च को लॉन्च हो सकती है मारूति विटारा ब्रेज़ा