भारत में व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी हुई लॉन्च, टाटा मोटर्स ने स्क्रैपेज प्लांट के लिए गुजरात सरकार से किया एमओयू
- देश में 450-500 ऑटोमेटेड फिटनेस स्टेशन और 60-70 व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
- गाड़ी स्क्रैप कराने वालों को रोड टैक्स में 25 फीसदी छूट, जीरो रजिस्ट्रेशन चार्ज, 4 से 6 फीसदी एक्स-शोरूम प्राइस में छूट और 5 प्रतिशत ओईएम डिस्काउंट दिया जाएगा।
- 1 जून 2021 के बाद 20 साल पुरानी पर्सनल गाड़ियों का ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट कराना अनिवार्य हो जाएगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और गुजरात सरकार द्वारा आयोजित एक इवेंट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी को लॉन्च कर दिया है।
इस पॉलिसी के तहत पुरानी गाड़ी को स्क्रैप में देकर नई कार लेने वालों को रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा उन्हें रोड टैक्स में भी छूट दी जाएगी, हालांकि सरकार ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि रोड टैक्स में कितनी छूट दी जाएगी। इस साल की शुरूआत में यह अनुमान लगाए गए थे कि पुरानी गाड़ी को स्क्रैप में देने वालों को नई कार लेने पर 25 फीसदी रोड टैक्स में छूट, एक्स-शोरूम प्राइस पर 4 से 6 फीसदी डिस्काउंट और कंपनियों की तरफ से 5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।
व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 1 अप्रैल 2023 से 15 साल से ज्यादा पुराने हैवी कमर्शियल वाहनों को ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। वहीं 20 साल पुरानी प्राइवेट गाड़ियों को 1 जून 2024 से ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
भारत में 450-500 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन और 60-70 व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जल्द ही सरकार एक सिंगल विंडो क्लियरेंस पोर्टल शुरू करेगी जहां से ऐसे सेंटर शुरू करने वाले इनवेस्टर अपनी जानकारी सब्मिट कर सकेंगे। उनकी एप्लिकेशन की 60 दिनों में प्रोसेस हो जाएगी।
टाटा मोटर्स ने इस इवेंट में अहमदाबाद में व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी शुरू करने के लिए गुजरात सरकार से एक एमओयू साइन किया है। टाटा का स्क्रैपिंग प्लांट कितना बड़ा होगा और उसकी क्या खासियतें होंगी, इससे जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है।
यह भी पढ़ें : अपनी पुरानी कार को स्क्रैप में देने के बाद नई कार की खरीद पर आपका कितना फायदा होगा, जानिए यहां
Write your कमेंट
actually i want to start this scraping may i know the details please whom to contact, where to get the detail boucher